Rajasthan : Bikaner में भीषण सड़क हादसा, 7 की मौत, 5 घायल

Share

ट्रक और जीप में आमने-सामने से हुई जोरदार टक्कर, घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

Madhya Pradesh Road Mishap
सांकेतिक फोटो

बीकानेर। राजस्थान (Rajasthan) के बीकानेर (Bikaner) से भीषण सड़क हादसे की खबर आई है। मंगलवार सुबह एक जीप और ट्रक के बीच आमने-सामने से टक्कर हो गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 5 यात्री घायल हुए है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना देशनोक (Deshnok) कस्बे के पलाना गांव (Palana Gaon)  के पास हुई। जीप में सवार यात्री चूरू से बीकानेर जा रहे थे। जीप के ट्रक से टकराने के बाद कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया और उनका इलाज चल रहा है। मृतक की अभी पहचान नहीं हो सकी है। इससे पहले पिछले महीने इसी तरह की घटना में, बीकानेर जिले में एक ट्रक से टकरा जाने के कारण एक मंदिर से लौट रहे तीन लोगों की मौत हो गई थी और एक दर्जन अन्य घायल हो गए थे।

यह भी पढ़ें:   Rajasthan Rape Case : पड़ोसी ने 10 साल की बच्ची से किया दुष्कर्म
Don`t copy text!