Accident : राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, वैन पर पलटा टैंकर, 9 लोगों की मौत

Share

पाली से भीलवाड़ा जा रहे थे दो परिवार, सभी की मौके पर ही हुई मौत

वैन पर पलटा एसिड से भरा टैंकर

राजसमंद। राजस्थान के राजसमंद जिले के चारभुजा थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि देसूरी की नाल क्षेत्र में यह हादसा उस समय हुआ जब रसायन से भरा एक टैंकर ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर मारूति वैन पर पलट गया।

भीलवाड़ा निवासी वैन में सवार दो परिवार के लोग पाली से भीलवाड़ा के शाहपुरा की ओर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि मृतकों में से चार की पहचान मुकेश उनकी पत्नी ममता, पंकज और उनकी पत्नी संगीता के रूप में की गई है। मृतकों में दोनों दंपत्तियों के पांच बच्चे शामिल है।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये हैं। वहीं उदयपुर के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में एक अन्य सड़क हादसे में एक अनियंत्रित कार के खड्डे में पलटजाने से कार में सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दो अन्य युवक घायल हो गये।

थानाधिकारी भंवरलाल ने बताया कि मोथली चौराहे के पास एक अनियंत्रित कार खड्डे में जा गिरी जिससे कार में सवार संजय रोत  की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिये उदयपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

यह भी पढ़ें:   डॉक्टर के साथ लिव-इन में रह रही थी महिला, बेटे ने दोनों को मार दिया
Don`t copy text!