Rajasthan Mishap : ट्रक में घुसी Fortuner, 7 की मौत

Share

गुजरात में ट्रक ने मारी बस को टक्कर, 3 की मौत कई घायल

Rajsthan Road Mishap
सांकेतिक फोटो

जयपुर। राजस्थान के चुरू जिले में एक भीषण हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। हादसा रविवार देर रात हुआ, जब एक फार्चूनर कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक शख्स घायल हुआ है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार जिले के सालासर क्षेत्र में सालासर फतेहपुर रोड पर यह हादसा उस समय हुआ जबकि एक एसयूवी और ट्रक की टक्कर हो गई। पुलिस के अनुसार एसयूवी फॉर्चूनर में सवार इमरान खान, गाजी खान, इमरान उर्फ गांधी, रफीक, इकबाल खान, बाबू खां और इस्लाम की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। ट्रक चालक और खलासी मौके से भाग गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर दु:ख व्यक्त करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर से प्रार्थना है कि वे उन्हें इस बेहद कठिन समय में सम्बल दें और दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।’’

ट्रक और बस में टक्कर, तीन की मौत, कई घायल

वहीं गुजरात के भरूच में ट्रक और लग्जरी बस में टक्कर हो गई। आमने-सामने से हुई टक्कर में बस में सवार तीन लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसा लुवारा गांव के पास रविवार रात हुआ। बस अमरेली से सूरत की तरफ जा रही थी। नवीपुर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायलों में 7 की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें सूरत के अस्पताल में रैफर किया गया है। मरने वालों की पहचान जासीवेन चावड़ा, मनीष दोषी और प्रकाश थाकर के तौर पर हुई है।

यह भी पढ़ें:   राजस्थान में सड़क दुर्घटना, मध्यप्रदेश के 5 किसानों की मौत
Don`t copy text!