Barmer Rajasthan : रामकथा सुन रहे श्रृद्धालुओं पर गिरा पंडाल, 14 की मौत 25 घायल

Share

पंडाल के नीचे मौजूद थे 1 हजार से ज्यादा लोग, बचाव कार्य जारी, बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा

श्रृद्धालुओं पर गिरा पंडाल

बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर (Barmer Rajasthan) जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई। एक धार्मिक आयोजन के दौरान पंडाल गिर जाने से श्रृद्धालु उसकी चपेट में आ गए। सभी घायलों को बालोतरा के नाहटा अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है और जो गंभीर रूप से घायल हैं उन्हें जोधपुर रेफर किया गया है।

बताया जा रहा है कि रामकथा सुनने के लिए करीब 1 हजार लोग पंडाल के नीचे बैठे थे। इसी दौरान धूल भरी आंधी चलने लगी। देखते ही देखते पूरा पंडाल श्रृद्धालुओं के ऊपर गिर गया। फिलहाल प्रशासन और पुलिस की टीम बचाव अभियान चला रहीं है। मौके पर कई जेसीबी मशीनें भी पहुंच गई है।

अधिकारियों के अनुसार, कई लोगों को अभी भी डेरे के अंदर फंसे होने की आशंका है। बचाव कार्यों की निगरानी के लिए जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना पर दुख जताया है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संवेदनाएं प्रकट की है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींव सिंह भाटी के अनुसार,‘‘कम से कम 14 लोगों की मौत हो चुकी है।’’ उन्होंने कहा कि दसियों लोग घायल हैं जिन्हें अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

घटना की पूरी जानकारी नहीं मिल पायी है लेकिन बताया जा रहा है कि जसोल गांव के धाम में कथा के लिए बड़ा पंडाल लगाया गया था। रविवार दोपहर बाद आई तेज आंधी और बारिश से पंडाल का कुछ हिस्सा गिर गया और इससे वहां भगदड़ मच गयी।

यह भी पढ़ें:   हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई बस, 6 जिंदा जले, 36 झुलसे
Don`t copy text!