Turbine Theory : राहुल गांधी ने शेयर किया पीएम मोदी का वीडियो
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का एक वीडियो शेयर किया है। ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तीखा कटाक्ष किया है। उन्होंने लिखा कि- ‘The real danger to India isn’t that our PM doesn’t understand. It’s the fact that nobody around him has the guts to tell him.’ यानि ‘भारत के लिए वास्तविक खतरा यह नहीं है कि हमारे पीएम को कुछ समझ में नहीं आता है। लेकिन तथ्य ये भी है कि पीएम के आसपास ऐसा कोई भी नहीं हैं, जो उन्हें यह बताने की हिम्मत कर सके।’
पीएम मोदी विंड एनर्जी (Wind Energy) के संबंध में डेनमार्क की वेस्टास के सीईओ हैनरिक एंडरसन से ऑनलाइन चर्चा कर रहे थे। इस चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने हैनरिक एंडरसन को कुछ सुझाव दिए। इन सुझावों को लेकर ही राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तीखा कटाक्ष किया है।
पीएम मोदी के सुझाव
‘विंड एनर्जी के लिए जो टरबाइन है। जहां नमी ज्यादा है, वो हवा में से वॉटर शक करके अगर क्लीन ड्रिंकिंग वाटर भी बना सके। तो विंड टरबाइन एनर्जी का भी काम करेगा और पीछे की तरफ से हवा में से पानी भी निकालेगा। क्यों कि कोस्टल एरिया में ड्रिकिंग वॉटर की समस्या होती है। वहां टरबाइन पीने के पानी की समस्या का समाधान कर सकेंगे।’
दूसरा सुझाव
दूसरा सुझाव देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘हम हवा में से ऑक्सिजन को अलग कर सकते है, इन टरबाइन की मदद से। साइंटिफिक व्यवस्था थोड़ी डेवलप की जाए तो जहां विंड टरबाइन लगा है, वो ऑक्सिजन को भी अलग कर सकते है। तो एक विंड टरबाइन से पानी, ऑक्सीजन और एनर्जी मिल सकती है। यानि थ्री इन वन हो सकता है।’
सुनिए क्या कहा था पीएम मोदी ने
पीएम मोदी के सुझावों पर हैनरिक एंडरसन ने कहा कि- आपके जुनून और उत्साह पर मुस्कुराते हुए। आपको डेनमार्क आना चाहिए। आप भारत और डेनमार्क दोनों में शोध के लिए एक विचार जनक होंगे। मैं यह नहीं कह सकता कि मैं आपके विचारों से कितना खुश हूँ। ”
Smiling at your passion and excitement. You should come to Denmark. You will be an idea generator for researches both in India and Denmark. Can’t say how pleased I am with your ideas.”
यह भी पढ़ेंः दलित नवविवाहिता से गैंगरेप, घर से उठाकर ले गए थे दबंग, जंगल में 7 ने किया बलात्कार
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।