होटल के कमरे में मिली नर्स की लाश, ब्वॉयफ्रेंड पर हत्या का शक

Share

गला रेतकर की गई नर्स की हत्या

सांकेतिक​ चित्र

चंडीगढ़। Chandigarh के Industrial Area में स्थित एक Hotel में महिला नर्स Sarabjit Kour का Murder कर दिया गया। महिला नर्स की लाश बुक कराए गए कमरे में खून से लथपथ हालत में मिली। धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या की गई है। मृतका की पहचान सरबजीत कौर के रूप में हुई है। पंजाब के संगरूर में रहने वाली सरबजीत 30 दिसंबर से होटल में रुकी थी। उसके साथ उसका ब्वॉयफ्रेंड मनिंदर भी होटल में रुका था। 31 दिसंबर को जब सरबजीत के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो होटल कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद दरवाजा तोड़कर उसका शव बरामद किया गया। पुलिस को सरबजीत के प्रेमी मनिंदर पर हत्या का शक है। सीसीटीवी फुटैज में मनिंदर 30 दिसंबर की रात होटल से बाहर निकलता नजर आ रहा है। आशंका जताई जा रही है कि 30 दिसंबर को ही सरबजीत की हत्या की गई, उसके बाद मनिंदर होटल छोडकर भाग निकला। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर मनिंदर की तलाश कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि सरबजीत नर्स की जॉब करती थी। वहीं उसके ब्वॉयफ्रेंड मनिंदर ने तीन महीने पहले नौकरी छोड़ दी थी।

यह भी पढ़ेंः नौकरानी के साथ सेक्स के दौरान मोमबत्ती से घिनौना काम करता था अधेड़

अपील- स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए हमें सहयोग करें। ताकि विज्ञापन जनित दवाबों से मुक्त रहकर www.thecrimeinfo.com आप तक तथ्यपरक और मूल्य आधारित सूचनाएं पहुंचाता रहे। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें नई जानकारी जुटाने, शोध आधारित खबरें करने में मदद करेगा। आप हमें ऑनलाइन सहयोग प्रदान कर सकते है। साथ ही द क्राइम इन्फो के व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ने के लिए अपना मोबाइल नंबर, नाम एवं लोकेशन के साथ 9425005378 पर मैसेज करें। आप हमारे फेसबुक पेज The Crime Info को लाइक करें एवं यू ट्यूब चैनल The Crime Info को सब्सक्राइब करें।

यह भी पढ़ें:   Haryana Crime: पति ने पत्नी की मर्जी ऐसा किया काम सारा परिवार पहुंचा जेल
Don`t copy text!