Ludhiyana Murder: मां की जिद थी दोस्तों की बजाय घर में साथ बैठकर पिए शराब, बेटे ने उतारा मौत के घाट

Share

मां के हत्यारे बेटे को पुलिस ने दबोचा

 

Panjab Murder
सांकेतिक फोटो

लुधियाना। नशा विनाश का कारण होता है। यह जानते हुए भी पूरा परिवार नशा करता था। इसमें बेटा, पिता और मां भी साथ में थे। मामला पंजाब (#Punjab Crime) के लुधियाना (#Ludhiyana Crime) जिले का है। यहां शराब के लिए पैसे नहीं देने पर बेटे ने मां को मौत के घाट उतार दिया था। मां की जिद थी बेटा दोस्त की बजाय घर में साथ बैठकर शराब पिए। आरोपी बेटा पहले पुलिस को गुमराह करने के लिए दूसरे के सिर पर हत्या का आरोप लगाता रहा। हालांकि जांच के बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना पंजाब (@Punjab Crime) के लुधियाना (@Ludhiyana Crime) जिले के सीड़ा गांव में रहने वाली सावित्री देवी उर्फ गंगी मुंडियन (Savitri Devi) के साथ हुई। उसको नाबालिग बेटे ने ही सिर पर हमला करके मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने बताया कि सावित्री देवी, उसका पति ईमेल मुंडा और नाबालिग बेटा एक कमरे में ही रहते थे। तीनों वहां के पूर्व सरपंच के खेतों में काम करते थे। तीनों ही शराब पीने के आदी थे। वह तीनों साथ बैठकर ही शराब पीते थे। शराब के नशे में तीनों के बीच किसी ना किसी बात को लेकर विवाद होता था। घटना वाले दिन भी तीनों ने साथ बैठकर शराब पी थी। उसके बाद बेटे ने और शराब लेने के लिए घर से निकल गया था। रास्ते में आते समय आधी बोतल वह उसके दोस्त के साथ पीकर घर लौटा था। घर आने पर आधी शराब देख उसकी मां से कहासुनी हो गई थी। कुछ देर बाद तीनों शराब के नशे में धुत होकर सो गए थे।
लेकिन, नाबालिग बेटा मन ही मन में मां के प्रति रंजिश दबाकर बैठा हुआ था। वह रात में उठा और सोते हुए मां के सिर पर कड़ाई और डंडे से हमलाकर मौत के घाट उतार दिया था। सुबह उठते ही गांव वालों के सामने चिल्लाने लगा कि किसी अंजान व्यक्ति ने घर मे घुसकर उसके मां की हत्या कर दी है। मौके पर पहुंची पुलिस इलाके के लोगों से पूछताछ की तो पता चला की तीनों की नशा करने के आदी थे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पिता और बेटे को शक के घेरे में हिरासत में लेते हुए थाने ले गई थी। पुलिस को शक था कि मृतक की हत्या दोनों में से किसी ने की है। दोनों की अलग—अलग पूछताछ की गई थी। जिसमें पुलिस को बेटे की बात पर शक हुआ था। उसने सख्ती से उससे पूछा तो सारी कहानी सामने आ गई थी। जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग को बाल न्यायालय भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:   Drug Smuggling : पंजाब में पकड़ाई 2700 करोड़ की हेरोइन, पाकिस्तान से जुड़े तार
Don`t copy text!