चरित्र शंका में युवक ने गर्भवती पत्नी और दो बच्चियों पर किया जानलेवा हमला, दो की मौत

Share

एक बच्ची मेडिकल कॉलेज में भर्ती

लखविंदर सिंह और उसकी पत्नी निर्मल

फिरोजपुर। पंजाब (Punjab) के फिरोजपुर (Firozpur) में एक युवक ने अपनी पत्नी और 2 बच्चियों पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पत्नी और एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 1 साल की मासूम जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है। घटना जिले के ममदोट (Mamdot) पुलिस थाना इलाके के पोजोके गांव की है। हमले में मारी गई महिला आठ महीने की गर्भवती थी। आरोपी पति उसके चरित्र पर शक करता था। हमले के बाद ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

पोजोके गांव में अपनी दादी के घर रहने वलाला लखविंदर सिंह (Lakhwinder Singh) अपनी पत्नी निर्मल कौर के चरित्र पर शक करता था। उसे शक था कि उसकी पत्नी निर्मल का उसके मायके के किसी युवक के साथ अवैध संबंध है। निर्मल उससे फोन पर भी बात करती है। इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक बार तो विवाद इतना बढ़ गया था कि पंचायत ने दोनों के बीच राजीनामा कराया था।

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस

रविवार को लखविंदर सिंह खेत से घर लौटा था। घर पर निर्मल आंगन में गोबर लीप रही थी। उसी वक्त लखविंदर ने कुदाल से उस पर जानलेवा हमला कर दिया। हमला इतना जोरदार था कि निर्मल खून से लथपथ हो गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जिसके बाद लखविंदर ने अपनी ढ़ाई साल की बेटी अमनदीप कौर पर हमला किया और एक साल की काजल पर भी हमला किया जिसमें उसकी मौत हो गई। चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आरोपी लखविंदर को पकड़ा। घटना की सूचना मिलते ही एसपी अजय राज सिंह और डीएसपी सतनाम सिंह थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की।

यह भी पढ़ें:   Chandigarh Rape: किस्त में बिकती रही नाबालिग, अपने ही रिश्तेदारों ने बेचा
Don`t copy text!