Ludhiana Loot : IIFL के दफ्तर से 30 किलो सोना और 4 लाख रुपए लूट ले गए बदमाश

Share

हथियारबंद बदमाशों ने दिन-दहाड़े दिया वारदात को अंजाम

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस

लुधियाना। Loot Ludhiyana Punjab पंजाब के लुधियाना में बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। गोल्ड रखकर लोन देने वाली इंडिया इंफोलाइन फाइनेंस लिमिटेड कंपनी (India Infoline Finance Limited Company) पर बदमाशों ने धावा बोला और 30 किलो सोना, 4 लाख रुपए केस लूटकर भाग निकले। सोना हथियाने के लिए बदमाशों ने कंपनी के कर्मचारियों को रस्सी से बांध दिया। जिसके बाद सारे जेवर निकाले और भाग निकले। बदमाश एक सफेद रंग की कार में सवार होकर गिल रोड इलाके में स्थित आईआईएफएल के दफ्तर पहुंचे थे

घटना सुबह 10.15 बजे की है। सफेद कार में सवार पांच बदमाश गिल रोड़ स्थित गोल्ड लोन कंपनी के दफ्तर पहुंची। नकाबपोश और हथियारों से लेस 4 बदमाश दफ्तर के अंदर घुस गए, एक बदमाश बाहर ही रुका। घटना के वक्त दफ्तर में कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं था। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) संदीप वढेरा ने बताया कि बदमाशों ने वहां मौजूद कर्मियों से उन तिजोरियों की चाबी देने को कहा, जहां सोने के आभूषण रखे हुए थे।

पुलिस ने कहा, ‘उन्होंने शाखा के कर्मचारियों को रस्सी से बांध दिया और 20 मिनट के भीतर ही करीब 25 से 30 किलोग्राम के सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए।’ पुलिस आयुक्त राकेश अग्रवाल ने कहा कि लुटेरों के भागने के बाद शाखा के कर्मचारियों ने शोर मचाया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।

आईआईएफएल का दफ्तर व्यस्ततम बाजार में स्थित है। दिन दहाड़े हुए इतनी बड़ी वारदात ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए है। आस-पास के व्यापारियों में दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे। बदमाशों को पकड़़ने के लिए जगह-जगह नाकाबंदी की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।

यह भी पढ़ें:   Muktsar : कर्ज न चुकाने पर मिली इतनी बड़ी सजा, महिला से बर्बरता का ये वीडियो देखकर सहम जाएंगे

 

Don`t copy text!