Karnal Gang Rape: 12 साल की नाबालिग से चार छात्रों ने की दरिंदगी

Share

एक गिरफ्तार तीन की तलाश में कई जगह दबिश

 

सांकेतिक चित्र

चंडीगढ़। करनाल (Karnal Gang Rape) में महज 12 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी (Minor Gang Rape) की घटना सामने आ रही है। आरोपी उसके ही स्कूल के चार छात्र हैं। जिसमें से पुलिस ने एक बाल अपचारी को हिरासत में ले लिया है। यह बाल अपचा री पीड़ित बच्ची को झांसा देकर उसके घर से ले गए थे। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार घटना करनाल (#Karnal Gang Rape) की एक कॉलोनी की है। यहां एक 12 साल की लड़की के साथ चार बाल अपचारियों ने बलात्कार (Minor Sexual Assault) किया था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि चारों स्कूली छात्र है। वह बच्ची के स्कूल में ही पढ़ते हैं। इस कारण बच्ची के साथ बाल अपचारियों का मेलजोल और बातचीत होती थी। घटना वाले दिन चारों बच्ची को साथ में घुमाने के बहाने अपने साथ ले गए थे। बच्ची ने घर वालों से पूछकर दोस्तों के साथ चली गई थी। इस दौरान चारों ने बच्ची को सुनसान इलाके में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया था। उसके बाद चारों ने बच्ची को किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। बाल अपचारी बच्ची को घर पर छोड़ गए थे। बच्ची के घर आने के बाद बच्ची गुमसुम देख परिजनों ने वजह पूछी थी। जिसके बाद बच्ची ने घटना वाले दिन किसी को कुछ नहीं बताया था। वह दूसरे दिन बच्ची के स्कूल नहीं जाने का कारण परिजनों ने पूछा तो वह डरी सहमी में आवाज में सबकुछ बता दिया। पीड़िता के परिजनों की शिकायत के बाद एक बाल अपचारी को स्कूल से गिरफ्तार कर लिया है। वही तीन की तलाश में पुलिस छापे मारी रही है।

यह भी पढ़ें:   Extramarital Affair: शारीरिक संबंध बनाने के बाद शादी से मुकरा
Don`t copy text!