Panipat Crime: पिता ने किया नाबालिग बेटी को गर्भवती

Share

पिता की हरकतों से तंग आकर मां ने पहले ही छोड़ दिया था घर

 

Hariyana Rape case
सांकेतिक फोटो

पानीपत। हरियाणा (#Haryana Crime) के पानीपत (#Panipat Crime) से रिश्तों को तार—तार कर देने वाला मामला सामने आया है। पिता की करतूतों से उसकी नाबालिग बेटी गर्भवती (Daughter Rape Case) हो गई। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी पिता की इन हरकतों से मां पांच साल पहले ही घर छोड़कर जा चुकी है। उसके बाद से आरोपी उसके साथ लगातार संबंध बना रहा है। फरार आरोपी पिता की पुलिस तलाश कर रही है।

घटना हरियाणा (@Haryana Crime) के पानीपत (@Panipat Crime) कॉलोनी की है। यहां 16 साल की नाबालिग ने अपने पिता पर रेप का आरोप लगाया है। उसने मॉडल टाउन थाना पुलिस को बताया कि उसका पिता ड्राइविंग का काम करता है। वह दो बहने और एक भाई है। पिता के आए दिन शराब के नशे में घर आता था। वह रोजाना शराब के नशे में मां के साथ मारपीट करता था। जिस वजह से उसकी मां पांच साल पहले ही घर छोड़कर जा चुकी है। मां के जाने के बाद पिता जब भी घर आते थे छेड़छाड़ करते थे। जिसका विरोध करने पर पिता उसके साथ मारपीट करता था। करीब एक साल पहले पिता शराब के नशे में घर आया था। उसने उस दिन पहली बार जबरदस्ती संबंध (Daughter Rape) बनाए थे। संबंध बनाने के बाद किसी को कुछ बताने पर जान से मार डालने की धमकी दी थी।

आरोपी उसको डरा धमकाकर आए दिन पिता बलात्कार (Father Rape Case) करता रहा था। जिसके बाद वह गर्भवती हो गई थी। जिसका पता चलने पर उसने गर्भपात की गोलियां खिलाकर गर्भपात कर दिया था। जिसके बाद उसने फिर वही हरकतें शुरू कर दी थी। जिसकी वजह से उसे पांच महीने का गर्भ फिर ठहर गया। घर में बहन और भाई को इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने इसकी शिकायत करने को बोला था। दोनों ने थाने आने की हिम्मत दी थी। पीड़िता की शिकायत के बाद मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Court News: सात साल की बच्ची से ज्यादती का आरोपी दोषी करार 
Don`t copy text!