आर्थिक तंगी से परेशान था परिवार, मृतका का पति अस्पताल में भर्ती
चंडीगढ़। Chandigarh Triple Murder Case चंडीगढ़ के मनीमाजरा (Manimajra) में तिरहे हत्याकांड का मामला सामने आया है। एक मकान से तीन लाशें बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मकान में एक महिला, उसकी बेटी और बेटा मृत मिले। मृतकों की पहचना सरिता (Sarita 45) उसकी बेटी सांची (Sanchi 21) और बेटा अर्जुन (Arjun 16) के तौर पर हुई है। प्राथमिक सूचना के मुताबिक तीनों की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई है। बुधवार रात 2 बजे पुलिस को तिहरे हत्याकांड की सूचना मिली थी। जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची। बाहर से बंद मकान का दरवाजा तोड़कर पुलिस घर में दाखिल हुई। जहां खून से लथपथ लाशें पड़ी हुई थी। बताया जा रहा है कि सरिता के पति संजय अरोड़ा (Sanjay Arora) का हाल ही में एक्सीडेंट हो गया था। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज चल रहा है। संजय अरोड़ा का परिवार मॉर्डन हाउसिंग कॉम्पलेक्स के मकान नंबर 5012 में रहता था। एसएसपी निलंबारी जगड़ाले ने कहा कि तीनों की हत्याएं धारदार हथियार से की गई है। उन्होंने कहा कि ये मामला साफ तौर पर तिहरे हत्याकांड का है। पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरों के फुटैज खंगाल रही है। फारेंसिक की टीम ने मौके से कुछ सबूत एकत्रित किए है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस को संजय अरोड़ा के घर से एक डायरी मिली है। जिसके मुताबिक इस परिवार ने कुछ दिनों पहले सामूहिक आत्महत्या की कोशिश की थी। परिवार आर्थिक तंगी से परेशान था। अर्जुन 12वीं में पढ़ाई कर रहा था जबकि सांची लॉ की छात्रा थी। पुलिस ने आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि मकान नंबर 5012 में संजय अरोड़ा अपने परिवार के साथ रहते हैं और उनकी सेक्टर-9 पंचकूला में कृष्णा डेयरी नामक दुकान है। पड़ोसी कर्मवीर ने बताया कि बुधवार को उन्हें संजय अरोड़ा का पीजीआइ से फोन आया कि उनका एक्सीडेंट हो गया है और वह वहां भर्ती हैं।