कातिल की तलाश में जुटी पुलिस, बलात्कार की एफआईआर दर्ज कराने वाला परिवार भी संदेह के घेरे में आया
चंडीगढ़। हरियाणा (#Haryana Crime) पुलिस को एक व्यक्ति की लाश नाले में मिली है। यह घटना रोहतक (#Rohtak Crime) जिले की है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि जिस व्यक्ति की लाश है वह बलात्कार के आरोप (Ankit Murdered in Rohtak Arrested For Rape) में गिरफ्तार हुआ था। पुलिस को आशंका है कि व्यक्ति की हत्या धारदार हथियार से की गई है। फिलहाल कातिलों का सुराग पुलिस को नहीं लगा है। जांच के घेरे में बलात्कार की शिकायत दर्ज करने वाला परिवार भी है। पुलिस उनकी लोेकेशन को जांच रही है। इसके अलावा उस व्यक्ति से जुड़े अन्य व्यक्ति जो उसके साथ रंजिश रखते हो उनसे भी पूछताछ की जा रही है।
यह पूरा मामला हरियाणा (@Haryana Crime) जिले के रोहतक (@Rohtak Crime) जिले का है। यहां रूड़की गांव में रहने वाले 21 वर्षीय अंकित (Ankit Murder Case) की लाश पुलिस को नाले में मिली थी। अंकित का शव गांव के बाहर नाले में मिला था। अंकित के पिता सुखबीर रिटायर्ड फौजी है। वह उनका इकलौता बेटा था। अंकित शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे उसके दोस्त के साथ पानीपत जाने का कहकर घर से निकला था। वापस आने में उसे रात हो गई थी। उसके आते ही पीछे से गांव में ही रहने वाला उसका दोस्त सोनू ने उसे फोन करके बुलाया था। वह जाने के लिए निकला ही था कि उसकी मां ने उसे जाने से इंकार किया। मां को वह आधा घंटा बाद वापस आने का बोलकर चला गया था। उसके काफी देर तक ना आने पर परिजन ने चाचा को बताया। चाचा का आरोप हैं कि अंकित का सोनू के भाई के साथ कुछ दिन पहले विवाद हुआ था। हालांकि दोनों की कुछ दिन बाद सुलह भी हुई थी। चाचा के आरोपों के बाद संदेही सोनू से भी पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है।
अंकित की धारदार हथियार से हत्या की गई है। अंकित की लाश गायब होने के दूसरे दिन सुबह करीब नौ बजे गांव के ही नाले में मिली थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने आशंका जताई कि अंकित के खिलाफ करीब तीन साल पहले दुष्कर्म का केस दर्ज हुआ था। हालांकि उस केस से अंकित बरी हो चुका था। फिलहाल पुलिस इस हत्या के पीछे दुष्कर्म की घटना से जुडे पहलूओं की भी जांच कर रही है। पुलिस इस मामले में अंकित से जुड़े दोस्तों के अलावा मोबाइल कॉल डिटेल भी खंगाल रही है।