प्रो. संजय द्विवेदी बने आईआईएमसी के महानिदेशक

Share

माखनलाल यूनिवर्सिटी के प्रभारी कुलपति हैं प्रो. संजय द्विवेदी

Prof. Sanjay Dwivedi
प्रो. संजय द्विवेदी, फाइल फोटो

नई दिल्ली। माखनलाल चतुर्वेदी पत्राकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (MCU) के प्रभारी कुलपति संजय द्विवेदी (Prof. Sanjay Dwivedi) को भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। कार्मिक मंत्रालय के आदेश के अनुसार प्रोफेसर संजय द्विवेदी (Sanjay Dwivedi) अगले तीन साल के लिए डीजी आईआईएमसी (DG IIMC) बनाए गए है। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने तीन साल की अवधि के लिए सीधी भर्ती के आधार पर डीजी, आईआईएमसी के रूप में उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। बता दें कि प्रो. संजय द्विवेदी माखनलाल चतुर्वेदी पत्राकरिता एवं संचार विवि के रजिस्ट्रार है, वे कुलपति का प्रभार भी संभाल रहे है।

यह भी पढ़ेंः विहिप नेता की हत्या का मामला, भाजपा नेताओं पर आरोप

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मंत्री का ओएसडी बनकर करते थे अवैध वसूली
Don`t copy text!