Faridabad : थाने में महिला की पिटाई का Video वायरल, 2 हेड कांस्टेबल सस्पेंड, 3 सुरक्षाकर्मी बर्खास्त

Share

पुलिस वालों ने बेशर्मी की सारी हदे की पार, बेल्ट से महिला को पीटा

महिला को थाने में पीटते पुलिसकर्मी

फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद (Faridabad) में पुलिस वालों ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी। थाने के अंदर एक महिला की बर्बरता से पिटाई की गई और गंदी गालियां देकर उससे पूछताछ की गई। घटना का वीडियो (Video)  अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस शर्मसार घटना के सामने आने के बाद पुलिसकर्मियों की करतूत का खुलासा हुआ है। जिसके बाद हरियाणा की सरकार एक्शन में आई है। वीडियो में नजर आ रहे दो हेड कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं तीन सुरक्षाकर्मियों को बर्खास्त किया गया है।

मामला फरीदाबाद के बल्लभगढ़ के आदर्श नगर थाने का है। जहां पुलिस ने हैवानियत भरी कार्यप्रणाली को अंजाम दिया। मामले में महिला आयोग की सदस्य रेनू भाटिया ने डीजीपी से जांच की मांग की थी। जिसके बाद एसीपी बल्लभगढ़ ने आरोपी पुलिसकर्मियों की पहचान कर ली। पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है। इस वीडियो में थाने का मुंशी, पुलिसकर्मी बल्देव और एक अन्य पुलिसकर्मी है।


फिलहाल पीड़िता के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। उसकी तलाश  की जा रही है। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों ने इस महिला को उसके दोस्त के साथ पकड़ा था। जहां से वो उसे थाने ले आए थे।

वीडियो वायरल होने के बाद देश की बड़ी हस्तियों ने घटना की घोर निंदा की है। मुख्यमंत्री खट्टर से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कुमार विश्वास ने लिखा कि-

ज़रा भी शर्म-लिहाज़ किसी की भी आँखों में शेष हो तो सरकारी वर्दी के नशे में एक औरत को घेर कर बैल्ट बजाते,गालियाँ बकते इन जानवरों को वो सज़ा दी जाए जो मिसाल बने। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जीत की ख़ुमारी उतर गई हो तो ज़रा इनका भी नशा उतार दें ! वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने भी घटना की कड़ी निंदा की है।

यह भी पढ़ें:   Fish Fortune Scam: जमानत के लिए हरियाणा से आए पार्टनर को दबोचा
Don`t copy text!