PM MODI ने कहा- ‘मैं मन से प्रज्ञा ठाकुर को कभी माफ नहीं कर पाऊंगा’

Share

प्रज्ञा की माफी से संतुष्ट नहीं पीएम मोदी

मालेगांव बम ब्लास्ट की आरोपी प्रज्ञा ठाकुर

नई दिल्ली। ‘गोड़से प्रेम’ में फंसी प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Thakur)  पर प्रधानमंत्री मोदी (PM MODI) ने बड़ा बयान दिया है। पीएम मोदी (PM MODI) ने कहा कि वो मन से कभी प्रज्ञा ठाकुर को माफ नहीं करेंगे। उन्होंने गोडसे (Godse) को देशभक्त बताने वाले प्रज्ञा ठाकुर के बयान की कड़ी निंदा की। बता दें कि गुरुवार को प्रज्ञा ठाकुर ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था। उन्होंने कहा कि गोडसे देशभक्त थे, हैं और रहेंगे। जिसके बाद सियासी भूचाल आ गया है। चुनाव आयोग ने भी इस बयान पर आपत्ति जताई है। लेकिन सबसे बड़ा बयान प्रधानमंत्री मोदी ने दिया है। पीएम ने एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू देते हुए कहा कि प्रज्ञा ठाकुर को वे माफ नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें- मालेगांव बम ब्लास्ट की आरोपी प्रज्ञा ठाकुर को हर हफ्ते कोर्ट में होना होगा पेश

पीएम मोदी ने कहा कि – ‘गांधी जी या गोडसे के बारे में जो भी बयान दिया गया वो भयंकर खराब हैं। हर प्रकार के घृणा और आलोचना करने के लायक है। सभ्य समाज में ऐसी भाषा नहीं चलती। माफी मांग लेना अलग बात है, पर मैं अपने मन से कभी प्रज्ञा ठाकुर को माफ नहीं कर पाऊंगा।’

ये बोलीं थी प्रज्ञा

गुरुवार को आगर-मालवा में चुनाव प्रचार के दौरान मीडिया से बात करते हुए प्रज्ञा ठाकुर (pragya thakur)  ने कहा था कि ‘’नाथूराम गोड़से (Nathuram godse)  देशभक्त थे, हैं और रहेंगे। उनको आतंकवादी कहने वाले लोग स्वयं के गिरेबान में झांककर देखें। अबकी चुनाव में ऐसे लोगों को जवाब दे दिया जाएगा।‘’

यह भी पढ़ें:   Proud To Be An Indian: भारत के 'बापू' हुए ब्रिटेन के
Don`t copy text!