Road Accident : ट्रक ने मारी कार को टक्कर, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

Share

विशाखापट्टनम से इलाज कराकर लौट रहा था परिवार

कालाहांडी में भीषण सड़क हादसा

कालाहांडी। ओडिशा के कालाहांडी का नाम एक बार फिर खबरों में है। यहां एक दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident)  में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा नेशनल हाईवे-26 पर भवानीपाटना क्षेत्र में हुआ। एक कार को तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। कार में सवार परिवार के दो बच्चों समेत 5 लोगों की मौत हो गई। एक महिला घायल हुई है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

बताया जा रहा है कि मारे गए लोग विशाखापट्नम से इलाज कराकर लौट रहे थे। उसी दौरान केसिंगा रेलवे स्टेशन से खुशीगुड़ा गांव की तरफ जाते वक्त ये हादसा हो गया। मृतको में आशुतोष बेहरा, उनके भाई जगन्नाथ, बेटा विक्की और दो पोती शामिल है। बहू नीविया को विशाखापट्टनम रैफर किया गया है।

 

यह भी पढ़ें:   Bhopal का छात्र Soumya Ranjan Behuria झरने में डूबा, Odisha में हुआ हादसा
Don`t copy text!