गर्भवती महिला को विधायक और ग्रामीणों ने ऐसे पहुंचाया अस्पताल

Share

5 किलोमीटर का पहाड़ी रास्ता किया पार

गर्भवति महिला को अस्पताल ले जाते विधायक और ग्रामीण

ओडिशा। MLA Manohar Randhari नबरंगपुर जिले के दबुगांव के विधायक मनोहर रंधारी ने मानवता का परिचय दिया। विधायक रंधारी ने ग्रामीणों के साथ मिलकर एक गर्भवति महिला को समय रहते अस्पताल तक पहुंचाया। महिला को पालकी जैसे गोफन में उठाकर ले जाने की तस्वीर सामने आने के बाद एक बार विधायक मनोहर रंधारी चर्चा में बने हुए है। मैदलपुर पंचायत की कुसुमिखुंती गांव में रहने वाली जेमा बेहरा को सोमवार को प्रसव पीड़ा हुई थी। गांव तक उचित पहुंचमार्ग न होने की वजह से एंबुलेंस नहीं पहुंच सकती थी। जब इसकी खबर विधायक रंधारी को लगी तो वे मौके पर पहुंच गए। रंधारी बीजेडी के विधायक है।

महिला की हालत देख विधायक ने एक गोफन का निर्माण कराया। कपड़े और लकड़ी की मदद से पालकी जैसा गोफन तैयार किया गया। जिसके बाद विधायक और ग्रामीणों ने महिला को उठाकर अस्पताल पहुंचाया। पहाड़ी इलाकों से होते हुए महिला को करीब 5 किलोमीटर दूर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इस दौरान डाबागांव ब्लॉक उपाध्यक्ष त्रिनाथ प्रधान, आरसीएमसी अध्यक्ष सुशांत बेहरा, जेमा के परिवार के सदस्यों और अन्य ग्रामीण रंधारी के साथ मौजूद रहे। गर्भवति को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने पर ग्रामीणों ने विधायक की प्रशंसा की। साथ ही विधायक ने वादा किया कि वे गांव तक पक्की सड़क बनवा देंगे।

यह भी पढ़ें:   11 केवी की लाइन से टकराई बस, 6 की मौत 40 घायल
Don`t copy text!