महिला IPS Officer के साथ Assam Rifles के जवान ने की छेड़छाड़ और मारपीट

Share

आई कार्ड देखने के बाद भी राइफलमेन ने की बदसलूकी

सांकेतिक चित्र

इंफाल। मणिपुर (Manipur) में एक महिला आईपीएस अधिकारी (Woman IPS Officer) ही छेड़छाड़ और मारपीट की शिकार हो गई। असम राइफल्स (Assam Rifles) के एक राइफलमेन (Rifleman) ने आईपीएस के साथ बदसलूकी की। घटना मंगलवार दोपहर मणिपुर के टेंग्नोपाल (Tengnoupal ) जिले के मोरेह टाउन मकी है। आईपीएस की शिकायत पर राइफलमेन पीके पांडे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई और संबंधित पुलिस थाने में हाजिर होने के लिए समन भी जारी किया गया है। मणिपुर के डीजीपी एलएम खूटे (DGP L M Khaute) ने बताया कि आईपीएस की शिकायत पर असम राइफल्स अथॉरिटी से संपर्क किया गया है।

पीड़ित आईपीएस की शिकायत के मुताबिक वो अपने सरकारी वाहन और स्टाफ साथ रविवार को खुदेन्गाताबी चेक पोस्ट से निकल रही थी। चेक पोस्ट पर उनके स्टाफ ने असम राइफल्स के जवानों को परिचय पत्र दिखाते हुए एंट्री करने को कहा। लेकिन एंट्री करने की बजाए राइफलमेन पीके पांडे ने स्टाफ के साथ मारपीट की। साथ ही गाड़ी को भी चोट पहुंचाई। जिसके बाद पीके पांडे ने आईपीएस अधिकारी से छेड़छाड़ भी की। इस दौरान स्टाफ के लोगों ने पांडे को रोकने की कोशिश की तो उसने फिर से स्टाफ को पीटा। पीटते हुए पीके पांडे आईपीएस अधिकारी को गंदी-गंदी गालियां भी दे रहा था। जब आईपीएस ने उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी देने की कोशिश की तो पीके पांडे ने उनका फोन छीनने की भी कोशिश की। मामले की जानकारी 26 वीं असम राइफल्स के ब्रिगेडियर और मेजर को दे दी गई है।

यह भी पढ़ें:   Triple Murder : SSB के पूर्व जवान ने की पत्नी, बेटे और मामा की हत्या

अपील- स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए हमें सहयोग करें। ताकि विज्ञापन जनित दवाबों से मुक्त रहकर www.thecrimeinfo.com आप तक तथ्यपरक और मूल्य आधारित सूचनाएं पहुंचाता रहे। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें नई जानकारी जुटाने, शोध आधारित खबरें करने में मदद करेगा। आप हमें ऑनलाइन सहयोग प्रदान कर सकते है। साथ ही द क्राइम इन्फो के व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ने के लिए अपना मोबाइल नंबर, नाम एवं लोकेशन के साथ 9425005378 पर मैसेज करें। आप हमारे फेसबुक पेज The Crime Info को लाइक करें एवं यू ट्यूब चैनल The Crime Info को सब्सक्राइब करें।

Don`t copy text!