Assam Bomb Blast : गणतंत्र दिवस पर एक साथ चार धमाकों से दहशत

Share

धमाकों के पीछे हो सकता है ULFA का हाथ- डीजीपी

भास्कर ज्योति महंता, डीजीपी, असम

गुवाहाटी। Assam Bomb Blast गणतंत्र दिवस पर असम में दशहतगर्दों ने माहौल खराब करने की कोशिश की है। एक साथ चार जगहों पर हुए बम ब्लास्ट से लोगों में दहशत है। असम के डिब्रूगढ़ और चराइदेव जिलों में रविवार को सुबह चार शक्तिशाली ग्रेनेड विस्फोट हुए। पुलिस ने बताया कि तीन विस्फोट डिब्रूगढ़ में और एक विस्फोट चराइदेव में हुआ। यह धमाके ऐसे समय में हुए हैं जब देश गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा है। डिब्रूगढ़ जिले में एक विस्फोट ग्राहम बाजार में हुआ और दूसरा ए टी रोड पर एक गुरुद्वारे के पीछे हुआ। दोनों क्षेत्र डिब्रूगढ़ पुलिस थाने के तहत आते हैं। पुलिस ने बताया कि अन्य धमाका दुलियाजन तेल शहर में हुआ और वहां से जानकारी मिलना बाकी है। उन्होंने बताया कि एक अन्य विस्फोट चराइदेव जिले के सोनारी पुलिस थाने के तहत आने वाले इलाके तिओक घाट में हुआ। पुलिस ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी विस्फोट स्थलों पर पहुंचे हैं तथा हताहतों की जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

असम के डीजीपी भास्कर ज्योति महंता का कहना है कि इन धमाकों के पीछे यूनाइटेड लिब्रेशन फ्रंट ऑफ असम (United Liberation Front of Assam) का हाथ हो सकता है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने धमाकों पर दुख जताया। उन्होंने पुलिस को जांच के निर्देश देते हुए कहा कि धमाकों के पीछे कोई भी हो, कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही सोनोवाल ने कहा कि असम के सभी 33 जिलो में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। जानकारी के मुताबिक इन धमाकों में जानमाल की हानि नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें:   पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस नेता तरुण गोगोई का निधन

अपील- स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए हमें सहयोग करें। ताकि विज्ञापन जनित दवाबों से मुक्त रहकर www.thecrimeinfo.com आप तक तथ्यपरक और मूल्य आधारित सूचनाएं पहुंचाता रहे। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें नई जानकारी जुटाने, शोध आधारित खबरें करने में मदद करेगा। आप हमें ऑनलाइन सहयोग प्रदान कर सकते है। साथ ही द क्राइम इन्फो के व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ने के लिए अपना मोबाइल नंबर, नाम एवं लोकेशन के साथ 9425005378 पर मैसेज करें। आप हमारे फेसबुक पेज The Crime Info को लाइक करें एवं यू ट्यूब चैनल The Crime Info को सब्सक्राइब करें।

Don`t copy text!