Triple Murder : SSB के पूर्व जवान ने की पत्नी, बेटे और मामा की हत्या

Share

लाइसेंसी पिस्टल से मारी गोली, जानिए क्या थी वजह

आरोपी संजय दास

गुवाहाटी। असम के डिब्रूगढ़ (Dibrugarh) से ट्रिपल मर्डर (Triple Murder) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। डिब्रूगढ़ के हकुनपुखुरी (Hakunpukuri) इलाके में सशस्त्र सीमा बल (SSB) के पूर्व जवान ने पत्नी, बेटे और मामा की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने तीनों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी संजय दास (Sanjay Das) ने अपनी .32 की लाइसेंसी पिस्टल से गोलियां चलाई। गोली लगने से उसकी पत्नी स्वपना दास (Swapna Das) की मौके पर ही मौत हो गई। 20 वर्षीय बेटे नवोज्योति दास (Nabojyoti Das) और 75 वर्षीय मामा घाना कांता हजारिका (Ghana Kanta Hazarika) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

घटना सोमवार सुबह की है। जब संजय की पत्नी स्वपना किचन में काम कर रही थी। इसी दौरान संजय किचन में दाखिल हुआ और उसे गोली मार दी। जिसके बाद वो अपने बेटे नवोज्योति के कमरे में गया। जहां उसने सोते हुए ही बेटे को गोली मार दी और 75 वर्षीय मामा को भी मौत के घाट उतार दिया। गोलियां चलने की आवाज सुनकर पड़ोसी चौंक गए।  वो संजय दास के घर पहुंचे। लेकिन तब तक संजय भाग चुका था।

पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पत्नी स्वपना की मौके पर ही मौत हो गई थी, घायल बेटे और मामा को असम मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। लेकिन इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।

प्राथमिक पूछताछ में पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि संजय दास शराब पीने और जुआं खेलने का आदी था। वो रोज शराब पीता था और अक्सर पत्नी और बेटे से विवाद करता था। शराब के नशे में वो कई बार पड़ोसियों से भी विवाद कर चुका था।

यह भी पढ़ें:   महिला IPS Officer के साथ Assam Rifles के जवान ने की छेड़छाड़ और मारपीट

डिब्रूगढ़ एसपी श्रीजीत टी ने मीडिया को बताया कि संजय दास ने अपनी पत्नी, बेटे और मामा को .32 की पिस्टल से गोलियां मारी है। पुलिस ने मौके से तीन खाली कारतूस और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए है। पुलिस का कहना है कि आरोपी आदतन अपराधी था। उसे पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। वो जुआं खेलने का भी आदी था, जिसके चलते उसने कई लोगों से पैसा भी उधार ले रखा था।

Don`t copy text!