Assam Mishap : खाई में गिरी बस, 7 की मौत 30 घायल

Share

बिजली के खंभे से टकराकर अनियंत्रित हुई थी बस

खाई में गिरी बस

गोलपारा। असम (Assam) के गोलपारा (Goalpara) जिले में मंगलवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई, वहीं 30 लोग घायल हो गए। धुपधारा पुलिस थाना इलाके के कुठाकुठी में यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि बस क्रमांक एएस-01बीसी-2848 सड़क किनारे लगे इलेक्ट्रिक पोल से टकराकर अनियंत्रित हो गई थी। बस गुवाहाटी से धुब्री जा रही थी। जानकारी के मुताबिक 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, वहीं अस्पताल ले जाते वक्त 2 यात्रियों ने दम तोड़ दिया। बस के ठीक पीछे पुलिस और आर्मी के जवानों की एक वैन चल रही थी। जैसे ही हादसा हुआ वैन में सवार जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए यात्रियों को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बाकि घायलों को गोलपारा सिविल हॉस्पिटल भेजा गया है। वहीं हादसे पर असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने दुख जताया है. उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों के उचित इलाज के निर्देश दिए है।

अपील- स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए हमें सहयोग करें। ताकि विज्ञापन जनित दवाबों से मुक्त रहकर www.thecrimeinfo.com आप तक तथ्यपरक और मूल्य आधारित सूचनाएं पहुंचाता रहे। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें नई जानकारी जुटाने, शोध आधारित खबरें करने में मदद करेगा। आप हमें ऑनलाइन सहयोग प्रदान कर सकते है। साथ ही द क्राइम इन्फो के व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ने के लिए अपना मोबाइल नंबर, नाम एवं लोकेशन के साथ 9425005378 पर मैसेज करें। आप हमारे फेसबुक पेज The Crime Info को लाइक करें एवं यू ट्यूब चैनल The Crime Info को सब्सक्राइब करें।

यह भी पढ़ें:   महिला पुलिस अधिकारी की बेटी के साथ SP ने की ज्यादती, जानिए क्या है पूरा मामला
Don`t copy text!