Assam SBI ATM Loot Case : 42 लाख लूटने वाला गैंग गिरफ्तार, 19 लाख बरामद

Share

लुटेरी गैंग के 5 आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी

पुलिस गिरफ्त में लुटेरे

धुबरी। Assam SBI ATM Loot Case असम के धुबरी Dhubri जिले के गौरीपुर Gauripur में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम (SBI ATM) को तोड़कर रुपए लूटने वाले गैंग के 5 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लुटेरों से 19 लाख रुपए बरामद किए है। लुटेरी गैंग ने एटीएम से 42 लाख रुपए लूटे थे। आरोपियों ने धुबरी जिले के गौरीपुर में बस स्टैंड पर स्थित एटीएम को निशाना बनाया था। आरोपियों ने 19-20 जनवरी की दरमियानी रात वारदात को अंजाम दिया था। जानकारी के मुताबिक लुटेरों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे पर टूटपेस्ट लगाकर पेपर चिपका दिया था। जिसके बाद गैस कटर से एटीएम को तोड़ा और केस बॉक्स निकाल लिया था। घटना की जानकारी लगने के बाद 21 जनवरी को पुलिस और बैंक के तमाम अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे थे।

धुबरी के एसपी युवराज (SP Yuvraj) , एडिशनल एसपी निरुपम हजारिका (ASP Nirupam Hajarika) और डीएसपी त्रिनयन भुयन (DSP Trinayan Bhuyan) ने बैंक अधिकारियों के साथ मौके का मुआयना किया था। पुलिस को पहले से ही शक था कि वारदात को शातिर लुटेरों ने अंजाम दिया है। क्यों की एटीएम तोड़ने से पहले लुटेरों ने सीसीटीवी कैमरे को ढ़क दिया था, ताकि उनकी तस्वीरें कैद न हो सके। लुटेरे एटीएम कियोस्क का शटर तोड़कर अंदर दाखिल हुए थे। जिसके बाद उन्होंने पॉवर सप्लाई बंद की, उसके बाद गैस कटर से एटीएम को तोड़ा था। जिसके बाद कैस बॉक्स में रखे 42 लाख रुपए लूटकर आरोपी भाग निकले थे। पुलिस के लिए आरोपियों की तलाश करना मुसीबत बन गया था, क्यों कि सीसीटीवी में उनकी तस्वीरें कैद नहीं हो सकी थी।

यह भी पढ़ें:   Assam Crime : 3 साल की बच्ची की बलि देने जा रहा था परिवार, पुलिस ने फायरिंग कर बचाया
आरोपियों से बरामद कैश

अपील- स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए हमें सहयोग करें। ताकि विज्ञापन जनित दवाबों से मुक्त रहकर www.thecrimeinfo.com आप तक तथ्यपरक और मूल्य आधारित सूचनाएं पहुंचाता रहे। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें नई जानकारी जुटाने, शोध आधारित खबरें करने में मदद करेगा। आप हमें ऑनलाइन सहयोग प्रदान कर सकते है। साथ ही द क्राइम इन्फो के व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ने के लिए अपना मोबाइल नंबर, नाम एवं लोकेशन के साथ 9425005378 पर मैसेज करें। आप हमारे फेसबुक पेज The Crime Info को लाइक करें एवं यू ट्यूब चैनल The Crime Info को सब्सक्राइब करें।

Don`t copy text!