News Channel TV 9 – भारतवर्ष के सीईओ रविप्रकाश के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई, पीएम मोदी ने इशारों-इशारों में दी थी ‘धमकी’

Share

चैनल की लॉन्चिंग में मुख्य अतिथि थे पीएम मोदी

टीवी 9 भारतवर्ष के सीईओ रविप्रकाश

नई दिल्ली। मोदी विरोधी कंटेंट दिखाने से चर्चा में आए हाल ही में लॉन्च हुए न्यूज चैनल टीवी 9 भारतवर्ष (News Chanel TV 9)  के सीईओ (CEO) रवि प्रकाश के खिलाफ हैदराबाद पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई की है। रविप्रकाश के हैदराबाद स्थित कार्यालय में पुलिस ने छापेमारी की। मीडिया में प्रकाशित खबरों के मुताबिक पुलिस ने रवि प्रकाश को आलंद मीडिया इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक कोशिक राव के फर्जी हस्ताक्षर करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। (समाचार एजेंसी के हवाले से)

बताया जाता है कि रवि प्रकाश और कौशिक राव के बीच एसोसिएटेड ब्रॉडकास्टिंग कंपनी लिमिटेड में कुछ नए डॉयरेक्टर्स की नियुक्ति को लेकर विवाद चल रहा था। आलंद मीडिया इंटरटेनमेंट ने कुछ दिन पहले ही एसोसिएटेड ब्राडकास्टिंग कंपनी लिमिटेड के 90 फीसदी शेयर खरीद लिए थे। अपुष्ट सूचना है कि सीईओ पद से रवि प्रकाश कार्यमुक्त किए जा चुके हैं। यह भी कहा जा रहा है कि उनकी तलाश पुलिस कर रही है क्योंकि उन पर फर्जीवाड़ा करने के आरोप लगे हैं।

गौरतलब है कि टीवी 9 भारतवर्ष (News Chanel TV 9) की लॉन्चिंग के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे। कार्यक्रम में शामिल होने से पहले मोदी ने यह कहकर सनसनी फैला दी थी कि टीवी 9 भारतवर्ष में उन लोगों की नियुक्तियां की गई हैं। जिनके खून में प्रधानमंत्री को गाली देना है। प्रधानमंत्री मोदी के इस वक्तव्य की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई थी। हालांकि उनका यह वीडियो भी काफी वायरल हुआ था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Video News: ठेले से अमरुद फेंककर नुकसान पहुंचाया
Don`t copy text!