तकिए से घोंटा गया एनडी तिवारी के बेटे का दम, पीएम रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासा

Share

क्राइम ब्रांच ने हत्या का मामला किया दर्ज, जांच जारी

पिता एनडी तिवारी के साथ रोहित शेखर (फाइल फोटो)

दिल्ली।  उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की हत्या हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि रोहित की मौत स्वाभाविक रूप से नहीं हुई। रिपोर्ट में ‘अप्राकृतिक मौत’ का पता चलता है। आशंका है कि तकिए से दम घोंटकर उसकी हत्या की गई। रिपोर्ट सामने आने के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। बुधवार को खबर सामने आई थी कि रोहित शेखर की हृदय गति रुकने से मौत हो गई है। लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रहीं है, नए तथ्य सामने आ रहे है।

रोहित की मौत का मामला दिल्ली क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है। शुक्रवार को क्राइम ब्रांच की टीम रोहित के घर पहुंची। जहां मौजूद रिश्तेदारों और नौकरों से पूछताछ की गई। बताया गया कि इस दौरान रोहित की पत्नी अपूर्वा घर में मौजूद नहीं थी, वे दिल्ली से बाहर गई हैं। फारेंसिक डिपार्टमेंट की टीम ने भी घर पहुंचकर जांच की है। दक्षिण दिल्ली के एक पॉश रिहायशी इलाके में डिफेंस कॉलोनी में रोहित शेखर तिवारी का घर है। बताया गया कि रोहित तिवारी 12 अप्रैल को मतदान करने उत्तराखंड गए थे। 15 अप्रैल की रात वे दिल्ली लौट आए थे। उनके घर में 6 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। पुलिस उनके फुटैज भी खंगाल रही है।

रोहित की मां उज्ज्वला तिवारी की तबियत खराब है, लिहाजा उनका दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। बुधवार को वे हॉस्पिटल में ही थी। जब उनके पास घर से एक फोन आया। घर में मौजूद रोहित शेखर की पत्नी ने उज्ज्वला को बताया कि रोहित की नाक से खून बह रहा है, और वो बेहोश हो गया है। जिसके बाद रोहित को भी मैक्स हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक रोहित की मौत के वक्त घर में उनकी पत्नी अपूर्वा, चचेरा भाई सिद्धार्थ और नौकर मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:   Terrorist Threat : आतंकी संगठन JEM ने बनाई अंडरवाटर विंग, अलर्ट पर नेवी

बता दें कि रोहित शेखर ने खुद को एनडी तिवारी का बेटा साबित करने के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी थी। 6 साल के संघर्ष के बाद 2014 में दिल्ली हाईकोर्ट ने रोहित को एनडी तिवारी का जैविक पुत्र घोषित किया था। जिसके बाद 88 साल की उम्र में एनडी तिवारी ने रोहित की मां उज्ज्वला से शादी की थी। 93 वें साल की उम्र में एनडी तिवारी की मौत हो गई।

Don`t copy text!