पूर्व सीएम एनडी तिवारी के बेटे की हत्या मामले में पत्नी गिरफ्तार

Share

चार संदिग्धों की मदद से दिया था हत्या को अंजाम, महिला से चल रही नजदीकी बनीं वजह

नई दिल्ली। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने अपूर्वा शुक्ला को हिरासत में ले लिया है। उसे पति रोहित शेखर की हत्या के मामले में पूछताछ के बाद हिरासत में लिया गया है। इस मामले में चार अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लिए जाने की चर्चा हैं।

जानकारी के अनुसार अविभाजित उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की हत्या उसकी पत्नी अपूर्वा ने ही की थी। इस बात को लेकर शक तब गहराया था जब रोहित की पीएम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत होने का कारण सामने आया था। इससे पहले परिवार स्वाभाविक मौत बता रहा था। पीएम रिपोर्ट के बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच ने भौतिक और वैज्ञानिक सबूतों का अध्ययन किया तो उसमें रोहित की पत्नी अपूर्वा घिरती चली गई। वैज्ञानिक सबूत में मोबाइल कॉल से लेकर उसके बयान शामिल है। यह सभी उसके खिलाफ जा रहे थे। पुलिस ने जब दूसरे सबूत जुटाए तो अपूर्वा पर गहराया शक यकीन में बदल गया। पुलिस को इस मामले का एक गवाह मिल गया है जिसके बाद पुलिस ने अपूर्वा को हिरासत में लिया।

यह है मामला

पिता एनडी तिवारी के साथ रोहित

रोहित शेखर 16 अप्रैल को अपने घर के कमरे में मृत हालत में मिले थे। घटनास्थल और आस-पास रखी चीजें संदिग्ध पाई जा रही थी। रोहित यूपी के पूर्व सीएम नारायण दत्त तिवारी के बेटे थे। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि घटना वाले दिन अपूर्वा और रोहित के बीच हाथापाई हुई थी। इससे पहले शनिवार को पुलिस ने अपूर्वा को बुलाकर लगभग आठ घंटे तक लंबी पूछताछ की थी। घटनास्थल की वास्तविकता का पता लगाने के लिए पुलिस ने क्राइम सीन का रिक्रिएशन भी किया था।

यह भी पढ़ें:   NIA News:  जांच अधिकारियों की कमी से जूझ रही पाॅवरफुल एजेंसी

ऐसे गहराया शक

मां उज्जवला के साथ रोहित

अपूर्वा को पहले पुलिस संदिग्ध नहीं मान रही थी। लेकिन, हत्याकांड वाले दिन देर रात तक अपूर्वा मोबाइल पर बातचीत करती पाई गई। इसके अलावा हॉल में लगे दो कैमरे भी बंद पाए गए। यह घटना वाले दिन अचानक खराब हुए या नहीं इसकी रिपोर्ट मिलने के बाद क्राइम ब्रांच को सुराग मिलना शुरू हुए। कैमरे खराब करने के लिए दो सहायकों का इस्तेमाल अपूर्वा ने किया था। इसमें से एक सहायक ने सारे राज को उजागर कर दिया है। पुलिस को जांच के बाद यह पता चला है कि अपूर्वा अपने रिश्तेदार की एक परिचित महिला से रोहित की मुलाकात और बातचीत को लेकर नाराज रहती थी। इस बात के सबूत रोहित की मां ने भी क्राइम ब्रांच को दिए हैं। क्राइम ब्रांच ने उस महिला से भी पूछताछ कर ली है।

Don`t copy text!