Republic TV के संपादक अर्णब गोस्वामी को मुंबई पुलिस ने बुलाया, आज होगी पूछताछ

Share

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर विवादित टिप्पणी का मामला

अर्णब गोस्वामी, फाइल फोटो

मुंबई। रिपब्लिक टीवी (Republic TV) के संपादक अर्णब गोस्वामी (Arnab Goswami) से मुंबई पुलिस (Mumbai Police) पूछताछ करेगी। गोस्वामी को सोमवार सुबह 9 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया है। टीवी डिबेट के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर अर्णब गोस्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मुंबई पुलिस ने जांच में शामिल होने के लिए गोस्वामी को नोटिस जारी किया है। महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत (Energy Minister Nitin Raut) ने अर्णब के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 41 ए के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। नागपुर (Nagpur) में दर्ज किए गए मामले को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मुंबई (Mumbai) ट्रांसफर कर दिया गया है।

नोटिस जारी किए जाने पर अर्णब गोस्वामी का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि 12 घंटे के अंदर उन्हें मुंबई पुलिस ने दो नोटिस भेजे है। अर्णब ने कहा कि सोनिया गांधी पर किए गए कमेंट को लेकर मुंबई पुलिस उनसे जल्द पूछताछ करना चाहती है। वे कानून को मानने वालों में से है, लिहाजा वे जांच में सहयोग करेंगे। पूछताछ में शामिल होंगे।

बता दें कि पालघर मॉब लिंचिंग (Palghar Mob Lynching) के मामले में जारी टीवी डिबेट के दौरान अर्णब गोस्वामी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर विवादित टिप्पणी की थी। जिसके बाद उनके खिलाफ कई राज्यों में मामले दर्ज किए गए है। महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता नितिन राउत ने अर्णब के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए कहा था कि टीवी डिबेट के दौरान अर्णब ने भड़काऊ भाषा का उपयोग किया। सोनिया गांधी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है।

यह भी पढ़ें:   Republic TV के संपादक अर्णब गोस्वामी से मुंबई पुलिस ने की साढ़े 12 घंटे पूछताछ

यह भी पढ़ेंः सोनिया गांधी पर अर्णब गोस्वामी की विवादित टिप्पणी, कांग्रेस बोली पागल हो गया है..

अर्णब की डिबेट का वो हिस्सा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, साथ ही कांग्रेस की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई थी। विभिन्न कांग्रेस शासित राज्यों में अर्णब के खिलाफ मामले दर्ज किए गए। गिरफ्तारी से बचने के लिए शुक्रवार को अर्णब सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुए सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट से अर्णब को राहत मिली है। तीन हफ्तों तक गोस्वामी के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जा सकती, साथ ही वो अग्रिम जमानत भी ले सकते है।

रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्णब ने 23 अप्रैल बुधवार रात को एक वीडियो जारी कर कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए थे। उनका आरोप है कि कांग्रेस ने उनपर जानलेवा हमला करवाया। बुधवार रात जब वे अपने घर लौट रहे थे, तो कार पर हमला किया गया। उस दौरान उनकी पत्नी भी साथ थी। अर्णब के मुताबिक बाइक सवार दो बदमाशों ने उन पर हमला करने की कोशिश की। गाड़ी का शीशा तोड़ना चाहा। अर्णब का कहना है कि हमले के कुछ घंटों बाद ही कांग्रेस नेता अलका लांबा ने एक ट्वीट किया था, जो उन पर हुए हमले पर मनाए गए सेलिब्रेशन की तरह था।

यह भी पढ़ेंः अर्णब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर ‘सुप्रीम’ रोक

नोटिस जारी होने के बाद अर्णब ने एक बार फिर कहा है कि उन पर कांग्रेस आलाकमान ने हमला कराया था। इस मामले की जांच भी मुंबई पुलिस को जल्द से जल्द करना चाहिए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्णब पर हमले के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार भी किया है।

यह भी पढ़ें:   MP IPS Transfer: बाहुबली फेम सचिन अतुलकर भोपाल एडिशनल सीपी
Don`t copy text!