MP Cyber Fraud News: सायबर क्राइम के राजधानी भोपाल में ही दर्ज हो चुके हैं एक सौ से अधिक मुकदमे, बालाघाट पुलिस की कामयाबी ने मंथन करने का दिया इशारा
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज सायबर फ्रॉड (MP Cyber Fraud News) से जुड़ी है। दरअसल, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को सायबर क्राइम के एक बड़े नेटवर्क के खुलासे की जानकारी दी है। गिरोह बालाघाट पुलिस के हत्थे चढ़ा है। जबकि सायबर क्राइम को डिटेक्ट करने और उसके फोरेंसिक जांच की पड़ताल के लिए भोपाल सायबर सेल में करोड़ों रुपए का इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा किया गया है। इसके बावजूद एक छोटे से जिले ने गिरोह का खुलासा करके सरकार और सिस्टम को आईना दिखा दिया है।
भोपाल के दो दर्जन थानों में दर्ज है केस
एमपी में लंबे अरसे से सायबर क्राइम के लिए प्रदेश साफ्ट टारगेट में आ गया था। इस तरह के गिरोह से जुड़े लोगों ने हर—छोटे बड़े व्यक्ति को फंसाकर करोड़ों रुपए का नुकसान सरकार को कर दिया है। इस तरह के करीब 120 से अधिक मुकदमे भोपाल के लगभग दो दर्जन थानों में दर्ज किए जा चुके है। यह सारे मुकदमे सायबर क्राइम से शिफ्ट होकर अब थानों में भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा भोपाल में ही सायबर क्राइम का मुख्यालय भी है। यहां एडीजी से लेकर टीआई रैंक के दर्जनों अफसर तैनात है। इसके बावजूद भोपाल सायबर क्राइम के पास ही दर्जनों शिकायतें अभी भी जांच के लिए लंबित है। भोपाल सायबर क्राइम के पास फोर्स नहीं है। इसलिए जांच के बाद अगली कार्रवाई के लिए वह डायरी थानों को भेज रहा है।
यह भी पढ़िए: आम जनता से उठक—बैठक लगाने वाली पुलिस जेके अस्पताल के रसूख के आगे कैसे बौनी होती चली गई
सरकार की उपलब्धि गिनाई
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के जनसंपर्क कार्यालय से जारी वीडियो बयान में उन्होंने बालाघाट में किए गए खुलासे की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि बालाघाट जिले मेें 20 करोड़ रुपए से अधिक के फर्जीवाड़े का खुलासा किया गया है। यह गिरोह 18 राज्यों में सक्रिय था। पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। बालाघाट निवासी हुकुम सिंह (Hukum Singh), मनोज राणा, झारखंड निवासी सुशांत अग्रवाल, प्रशांत कुमार, विकास उर्फ नितिन कुमार सिंह(Vikas@Nitin Kumar) , संजय मेहतो, आंध्र प्रदेश निवासी हरि चित्तूर और श्रवण कुमार चित्तूर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को 18 लोगों की जानकारी मिली है। आरोपियों के कब्जे से 300 से अधिक मोबाइल जब्त किए गए है। करीब 10 लाख रुपए नकदी बरामद हुई है।
दो दर्जन से अधिक टीम जुटी
आरोपियों प्रशांत कुमार (Prashant Kumar), विकास उर्फ नितिन कुमार सिंह, संजय मेहतो (Sanjay Mehto) समेत अन्य के कब्जे से करीब 75 से अधिक क्रेडिट कार्ड मिले हैं। आरोपियों के 30 बैंक खातों को फ्रीज कराया गया है। गिरोह में पांच सौ से अधिक लोगों के शामिल होने की शुरुआती जांच में सामने आया है। इस नेटवर्क के कई लिंक सामने आ रहे है। गृहमंत्री ने बताया कि जिसके लिए कई राज्यों से मदद ली जा रही है। आरोपी संगठित होकर यह नेटवर्क चला रहा था। आरोपियों के कब्जे से जब्त लैपटॉप, हार्ड डिस्क खंगाली जा रही है। जिसके बाद कई अन्य चौंका देने वाली जानकारियां सामने आ सकती है। पुलिस की टीम हुकुम सिंह, मनोज राणा समेत अन्य गिरफ्तार आरोपियों के संबंध में जानकारी भी जुटा रही है।