MP Vidhan Sabha: शिवराज सरकार एक लीटर में करती है इतनी कमाई

Share

MP Vidhan Sabha: पेट्रोल—डीजल से सरकार ने 11 हजार करोड़ रुपया कमाया,  विधानसभा में पूछे गए सवाल पर वित्त मंत्री ने दिया जवाब

MP Vidhan Sabha
एमपी विधानसभा फाइल फोटो— टीसीआई

भोपाल। मध्य प्रदेश (MP Vidhan Sabha) में कोरोना की पहली लहर मार्च, 2020 के पूर्व आ गई थी। जबकि दूसरी लहर भी मार्च, 2021 के दूसरे सप्ताह में आ गई थी। इस दौरान लगभग तीन महीने सब कुछ ठप्प था। लेकिन, एमपी में सरकार की कमाई बंद नहीं हुई। सरकार ने इस दौरान 11 हजार करोड़ से अधिक रुपए की कमाई की। यह जानकारी विधानसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में मंगलवार को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा (Finance Minister Jagdish Devda) ने दी है। उनसे शराब से हुई आय को लेकर भी जवाब पूछा गया था।

शराब में चार गुना कमाया

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में बताया कि 2020—2021 वित्त ​वर्ष में सरकार को पेट्रोल पर 5217 करोड़ 79 लाख रुपए की आय हुई है। इसी तरह डीजल में 6690 करोड़, 50 लाख रुपए वैट टैक्स के रुप में मिले। इस वित्त वर्ष में जून महीने तक पेट्रोल में 1033 करोड़, 76 लाख रुपए वैट मिला। जबकि डीजल में 1395 करोड़, 46 लाख रुपए डीजल में वैट से आय हुई। सरकार ने बताया कि शराब में लगे वैट से 2020—2021 में 1183 करोड़, 58 लाख रुपए बिक्री से आय हुई है। जून, 2021 तक शराब बिक्री से आय सरकार की 151 करोड़, 68 लाख रुपए हुई है। इसके अलावा शराब में लगे वैट से 19 जुलाई, 21 तक सरकार को 9520 करोड़, 96 लाख रुपए वैट टैक्स के रुप में मिले। इस साल जून, 21 शराब बिक्री से आय 2684 करोड़ 08 लाख रुपए हुई है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: कटारा हिल्स के बगली गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत 

एमपी में 33 फीसदी वैट

MP Vidhan Sabha
पेट्रोल—डीजल के दामों पर सरकार ने दिया जवाब

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने सदन को बताया कि प्रदेश में पेट्रोल में 33 फीसदी वैट लिया जाता है। इसके अलावा साढ़े चार रुपए का अतिरिक्त सेस भी लिया जाता है। बिक्री पर एक फीसदी सेस का भी प्रावधान है। इसी तरह डीजल पर 23 फीसदी वैट सरकार वसूलती है। प्रति लीटर पर तीन रुपए अतिरिक्त कर लेने के अलावा टर्न ओवर पर एक फीसदी का सेस भी लगाया जाता है। शराब निर्माण और आयात पर 10 फीसदी वैट का प्रावधान है। शराब रेस्टोरेंट/बार में परोसने में यह 18 फीसदी वेट वसूला जाता है। रसोई गैस पर सरकार ढ़ाई तो केंद्र ढ़ाई फीसदी वेट लेता है। सरकार ने महंगाई के इस सवाल पर कहा है। कि यह प्रदेश के विकास के लिए लिया जाता है। सदन में यह सवाल विधायक मेवाराम जाटव (MLA Mevaram Jatav) ने वित्त मंत्री से पूछा था।

यह भी पढ़ें: मानवता को शर्मसार करने वाली यह तस्वीरें निकट भविष्य में भाजपा को कई बार विचलित करेगी, जानिए क्यों

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Vidhan Sabha
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: नव विवाहिता की बेरहमी से पिटाई 
Don`t copy text!