पिछले तीन वर्षों ने 10 अधिकारियों के खिलाफ हो चुकी कोर्ट मार्शल की कार्रवाई
नई दिल्ली। भारतीय सेना (Indian Army) के एक उच्च अधिकारी को कोर्ट मार्शल (Court Martial) की सजा मिलेगी। मेजर जनरल (Major General) पर एक एनसीसी कैडेट (NCC Cadet) को अश्लील वीडियो (Porn Video) भेजने का आरोप है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक “अधिकारी को देश के पश्चिमी हिस्से में तैनात किया गया था, जहां उनकी जिम्मेदारियों में राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) की लड़की कैडेटों (Girl Cadet) की देखभाल शामिल थी। इस पोस्टिंग के दौरान, वह लड़की कैडेट के साथ अश्लील वीडियो (Sex Video) क्लिप साझा करता था, सूत्रों ने बताया कि मेजर जनरल से क्लिप प्राप्त करने वाली लड़की कैडेटों ने वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की जिसके बाद मामले की विस्तृत जांच का आदेश दिया गया था। सूत्रों ने बताया कि आरोपी अधिकारी जल्द ही सेवानिवृत्त होने वाले हैं, लेकिन उनके खिलाफ सेना अधिनियम की धारा 123 के तहत कार्रवाई होगी, जिसके तहत कर्मियों को उनकी सेवानिवृत्ति के बाद भी सजा दी जा सकती है।
जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) के कार्यभार संभालने के बाद से भारतीय सेना नैतिक मर्यादा और व्यभिचार के मामलों के खिलाफ बहुत सख्ती से काम कर रही है। हाल ही में, भारतीय सेना ने एक महिला अधिकारी के साथ यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद मेजर-जनरल के रैंक के एक अधिकारी को कोर्ट-मार्शल कर दिया था।
एक अन्य अधिकारी को एक साथी अधिकारी की पत्नी के साथ अवैध संबंध रखने के लिए कार्रवाई का सामना करना पड़ा था। नैतिक अशांति और भ्रष्टाचार में लिप्त होने के कारण पिछले दो से तीन वर्षों में लगभग 10 अधिकारियों को कोर्ट-मार्शल किया गया है