Akola : प्रॉपर्टी के लिए युवती ने कर दी पिता की हत्या

Share

पिता पर चाकू से किया वार, आरोपी गिरफ्तार

सांकेतिक फोटो

अकोला। महाराष्ट्र के अकोला (Akola) में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने प्रॉपर्टी (Property Dispute) के लिए अपने पिता की हत्या कर दी। 32 वर्षीय रेशमा भाविसार (Reshma Bhavisar) जायजाद में हिस्से के लिए रोज-रोज पिता 58 वर्षीय बाबूराव कंकल (Baburao Kankal) से झगड़ा करती थी। शुक्रवार को बात इतनी बिगड़ गई कि खून-खराबा हो गया।

घटना खंदन पुलिस थाना (Khandan Police Station) इलाके की है। इंस्पेक्टर किरन वानखेड़े ने बताया कि शुक्रवार को प्रॉपर्टी में हिस्से के लिए पिता-पुत्री के बीच बहुत गहमा-गहमी हो गई। बात इतनी बढ़ी कि रेशमा ने अपने पिता पर चाकू से हमला कर दिया। बाबूराव को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आरोपी रेशमा को धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें:   UP Crime : जमीनी विवाद में कोतवाली में भिड़े सगे रिश्तेदार, मां-बेटे की पीट-पीटकर हत्या
Don`t copy text!