Social Media Hate Speech: पश्चिम बंगाल चुनाव परिणाम के बाद किए थे ममता बनर्जी को कई अपमानित करने वाले ट्वीट
मुंबई। देश में हेट स्पीच (Social Media Hate Speech) के मामले में पहली बार सोशल मीडिया के सबसे बड़े चर्चित प्लेटफार्म ट्विटर ने बहुत बड़ी कार्रवाई की है। ट्विटर प्रबंधन ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का अकाउंट हमेशा के लिए बंद कर दिया है। इस संबंध में ट्विटर ने लिखा है कि उनके नफरती आचरण और अपमानजनक व्यवहार के चलते नीतिगत पॉलिसी में यह फैसला लिया गया है।
पश्चिम बंगाल की हिंसा पर ट्वीट
बॉलीवुड अभिनेत्री इन दिनों तमिलनाडू की पूर्व मुख्यमंत्री जे.जयललिता की बायोपिक फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही है। शूटिंग के बीच उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) की पार्टी की जीत होने के बाद कई अपमानजनक टिप्पणी की गई थी। इसके अलावा पश्चिम बंगाल की हिंसा को लेकर भी उन्होंने कई ट्वीट किए। उन्होंने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग भी की थी। ट्विटर पर कंगना रनौत का अकाउंट एट कंगना टीम से बना था। अब उसमें अकाउंट सस्पेंडेड लिखा आ रहा है।
सीधे लेती रही हैं ‘पंगा’
ममता बनर्जी के लिए कंगना रनौत कई अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया था। ट्विटर की पॉलिसी है कि कोई भी व्यक्तिगत अपमानजनक टिप्पणी नहीं की जाएगी। लोगों को उकसाने जैसे ट्वीट भी अब प्रतिबंधित हैं। कंगना रनौत के दो ट्वीट पर लेखक और गीतकार हुसैन हैदरी ने आपत्ति जताई थी। उन्होंने इस संबंध में रिपोर्ट करने की मांग लोगों से की थी। जिसके बाद आज कंगना रनौत का अकाउंट बंद हो गया। उल्लेखनीय है कि कंगना रनौत इससे पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से भी सीधा पंगा ले चुकी थी।