Maharashtra के Chandrapur में बाघ ने बनाया महिला को शिकार

Share

खेत से घर लौट रही थी 42 वर्षीय महिला

फाइल फोटो

चंद्रपुर। महाराष्ट्र (Maharashtra) के चंद्रपुर (Chandrapur) में एक बाघ ने महिला को शिकार बना लिया। महिला का शव ब्रह्मपुरी वन क्षेत्र से बरामद किया गया है। घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है। जो ब्रम्हपुरी वन प्रभाग (Brahmapuri forest division) के उत्तर वन रेंज में घटी। तुलाना मेंढ़ा गांव की महिला धर्मदास जिभकेत (42) अपने खेत से काम खत्म कर घर लौट रही थी। उसी दौरान बाघ ने उस पर हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक बाघ झाड़ियों में छिपकर बैठा था। लिहाजा महिला उसे देख नहीं पाई। जैसे ही वो आगे बढ़ी, बाघ ने उस पर हमला कर दिया और उसे मौके पर ही मार डाला। देर रात तक जब महिला घर नहीं लौटी तो परिजन ने उसकी तलाश शुरु की । महिला का शव उसके खेत से करीब 100 मीटर की दूरी पर मिला। सूचना पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरु की। प्राथमिक जांच में पुष्टि हुई है कि महिला की मौत बाघ के हमले से ही हुई है। अधिकारी ने कहा कि बाघ की पहचान एन -1 के रूप में की गई है, उसकी तलाश के लिए दो टीमों का गठन किया गया है। पीड़ित परिवार को 20,000 रुपये की तत्काल राहत प्रदान की गई है और शेष मुआवजा औपचारिकताओं को पूरा करने पर जारी किया जाएगा।

अपील- स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए हमें सहयोग करें। ताकि विज्ञापन जनित दवाबों से मुक्त रहकर www.thecrimeinfo.com आप तक तथ्यपरक और मूल्य आधारित सूचनाएं पहुंचाता रहे। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें नई जानकारी जुटाने, शोध आधारित खबरें करने में मदद करेगा। आप हमें ऑनलाइन सहयोग प्रदान कर सकते है। साथ ही द क्राइम इन्फो के व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ने के लिए अपना मोबाइल नंबर, नाम एवं लोकेशन के साथ 9425005378 पर मैसेज करें। आप हमारे फेसबुक पेज The Crime Info को लाइक करें एवं यू ट्यूब चैनल The Crime Info को सब्सक्राइब करें।

यह भी पढ़ें:   Real Estate कारोबारी की गोली मारकर हत्या
Don`t copy text!