2 होटल कर्मचारियों की हत्या, पानी की टंकी में फेंक दी लाश

Share

Thane Double Murder : होटल मालिक को फोन पर मिली वारदात की खबर

Thane Double Murder
घटनास्थल

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे से डबल मर्डर (Thane Double Murder) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मीरा रोड टाउनशिप (Mira Road Township Thane) में शीतल नगर एमटीएनएल रोड (MTNL Road in Sheetal Nagar) पर स्थित एक रेस्ट्रो बार (Shabari Retro Bar) दो कर्मचारियों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। कर्मचारियों के शव रेस्ट्रो बार की पानी की टंकी से बरामद हुए है। गुरुवार रात होटल में बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी गई थी। जिसके बाद पुलिस को ग्राउंड फ्लोर पर पानी स्टोर करने के लिए बनाई गई टंकी में कर्मचारियों के शव तैरते हुए मिले। मृतकों की पहचान 42 वर्षीय हरेश शेट्टी (Haresh Shetty) और 52 वर्षीय नरेश पंडित (Naresh Pandit) के तौर पर हुई है।

यह भी पढ़ेंः पोर्न वीडियो देखकर भाई-बहन ने सेक्स को खेल समझ लिया

पुलिस को कल्लू जाधव की तलाश

पुलिस को शवों पर चोट के निशान मिले है। प्राथमिक जांच के मुताबिक हरेश और नरेश की हत्या कर उनके शव पानी की टंकी में फेंक दिए गए होंगे। दोनों ही शव बुरी तरह सड़ चुके है, लिहाजा अंदेशा लगाया जा रहा है कि 1 जून के आस-पास दोनों की हत्या की गई होगी। डीएसपी संतराम वालवी (DSP Santram Walvi) ने मीडिया को बताया कि पुलिस को कल्लू जाधव (Kallu Jadhav) नाम के शख्स की तलाश है। कल्लू इसी होटल में काम करता था, फिलहाल वो गायब है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

होटल मालिक का सनसनीखेज खुलासा

होटल मालिक गंगाधर शेट्टी  (Gangadhar Shetty) ने इस मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि मृतक हरेश शेट्टी के नंबर से उन्हें कॉल आया था। फोन पर किसी शख्स ने उन्हें बताया कि हरेश शेट्टी और नरेश पंडित की हत्या कर दी गई है। गंगाधर के बयान के मुताबिक आरोपी हरेश शेट्टी की हत्या कर उसका फोन अपने पास रख लिया है। फोन की लास्ट लोकेशन नाला सोपारा इलाके में मिली है।

यह भी पढ़ें:   Wife Swapping:  Businessmen अपने दोस्तों के लिए परोस देता था पत्नी

यह भी पढ़ेंः एनजीओ का काम देने का झांसा देकर कलेक्टर करता था बलात्कार !

4 आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम !

10 हजार लीटर कैपेसिटी वाली टंकी से रात 1 बजे दोनों के शव बरामद किए गए। शव सड़ने लगे थे, लिहाजा अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों की हत्या 1 जून को की गई होगी। पुलिस को शक है कि इस डबल मर्डर की वारदात को कम से कम 4 आरोपियों ने अंजाम दिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटैज भी खंगाल रही है।

होटल मालिक गंगाधर शेट्टी ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से अब तक होटल बंद ही था। होटल का स्टाफ कमरों में ही रुका हुआ था। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कल्लू जाधव के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई है।

यह भी पढ़ेंः पुलिस वाला ही चुराता था पुलिसवालों की गाड़ियां

Don`t copy text!