Video : शिव-सेना के पार्षद ने चिकन विक्रेताओं को सरेआम पीटा

Share

फिर सामने आई शिव सेना के नेताओं की गुंडागर्दी

चिकन विक्रेताओं को पीटते शिव सेना के पार्षद

मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक बार फिर शिव सेना के नेताओं और कार्यकर्ताओं की गुंड़ागर्दी सामने आई है। यहां एक पार्षद ने चिकन ट्रांसपोर्टर्स की सरेआम पिटाई कर दी। मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मारपीट कर रहे पार्षद का नाम मिलिंद वैद्य है। वो रेलवे स्टेशन के पास माहिम क्षेत्र में खड़े चिकन से भरे लोडिंग वाहनों के ड्राइवरों और मालिकों को पीट रहे है। बताया गया है कि मिलिंद वैद्य चिकन की गाड़ियों को स्टेशन के पास खड़े किए जाने से नाराज थे। उन्होंने माचीमार कॉलोनी के पास चिकन व्यापारियों से मारपीट की।

यह भी पढ़ें:   डायनामाइट से उडा दिया भगौडे नीरव का बंगला
Don`t copy text!