Sex Racket Busted : 80 हजार में Uzbekistan से आती थी Call Girl

Share

उज्बेकिस्तान की महिला के इशारों पर सेक्स रैकेट चला रहा था बॉलीवुड का प्रोडक्शन मैनेजर

Bhopal Spa Raid
सांकेतिक चित्र

मुंबई। Sex Racket Busted in Juhu Mumbai किसी ने सच ही कहा हैं कि जेब में पैसा हो तो सब मुमकिन है ! ऐसा ही एक मामला मुंबई से सामने आया है। जहां बिगड़ैल रईसजादों के शौक पूरा कराने के लिए विदेश से युवतियों को बुलाया जाता था। इसके बदले में उनसे बड़ी रकम वसूली जाती थी। जिस्मफरोशी का ये धंधा 4 स्टार होटल में चल रहा था। इसका संचालन बॉलीवुड का एक प्रोडक्शन मैनेजर कर रहा था और इसके तार उज्बेकिस्तान से जुड़े थे। वहां बैठकर एक महिला मुंबई में सेक्स रैकेट चलाने में सहयोग कर रही थी, जिसका पर्दाफाश मुंबई पुलिस ने कर दिया। जुहू के जेड लग्जरी रेजिडेंसी होटल (Zed Luxury Residency Hotel) पर छापामार कार्रवाई की गई। मौके से बॉलीवुड के प्रोडक्शन मैनेजर राजेश कुमार लाल (Bollywood production manager Rajesh Kumar Lal) को गिरफ्तार किया और उज्बेकिस्तान (Uzbekistan ) की दो युवतियों का रेस्क्यू किया गया।

पुलिस की सोशल सर्विस शाखा के अधिकारी ने बताया कि गुप्तचर की सूचना पर ये कार्रवाई की गई। इससे पहले 23 दिसंबर को भी पुलिस ने इसी होटल से तीन युवतियों का रेस्क्यू किया था। पुलिस को सूचना मिली है कि उज्बेकिस्तान में बैठकर जरीना नाम की महिला मुंबई में सेक्स रैकेट चला रही थी। ग्राहक तय होने के बाद जरीना उज्बेकिस्तान से युवतियों को भेजती थी। 4 स्टार होटल में प्रति ग्राहक 80 हजार रुपए के हिसाब से वसूले जाते थे। राजेश कुमार लाल को इम्मोरल ट्रैफिक प्रिवेंशन एक्ट और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है, उन्होंने कहा कि मामले में मुख्य आरोपी जरीना उज्बेकिस्तान में है।

यह भी पढ़ें:   Boyfriend के एक थप्पड़ में चली गई युवती की जान, जानिए क्या है पूरा मामला

अपील- स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए हमें सहयोग करें। ताकि विज्ञापन जनित दवाबों से मुक्त रहकर www.thecrimeinfo.com आप तक तथ्यपरक और मूल्य आधारित सूचनाएं पहुंचाता रहे। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें नई जानकारी जुटाने, शोध आधारित खबरें करने में मदद करेगा। आप हमें ऑनलाइन सहयोग प्रदान कर सकते है। साथ ही द क्राइम इन्फो के व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ने के लिए अपना मोबाइल नंबर, नाम एवं लोकेशन के साथ 9425005378 पर मैसेज करें। आप हमारे फेसबुक पेज The Crime Info को लाइक करें एवं यू ट्यूब चैनल The Crime Info को सब्सक्राइब करें।

Don`t copy text!