नशे में धुत RPF जवान की करतूत, टैक्सी ड्राइवर के साथ किया कुकर्म

Share

850 रुपए लूटने के बाद 2 हजार रुपए के लिए बनाए रखा बंधक

unnatural sex
सांकेतिक चित्र

मुंबई। किसी ने सच ही कहा है कि- शराब जो न कराए वो कम है। शराब के नशे में धुत आरपीएफ के एक जवान की करतूत इस कहावत को सच भी साबित करती है। मुंबई में आरपीएफ के जवान ने एक टैक्सी ड्राइवर के साथ कुकर्म (Sodomised) किया। 29 वर्षीय कांस्टेबल अमित धनकड़ (RPF constable Amit Dhankad) ने नशे में टैक्सी ड्राइवर को ही हवस का शिकार (Unnatural Sex) बना डाला। घटना रविवार रात की है। साथ ही लूट की वारदात को भी अंजाम दिया और पैसों के लिए कुछ देर तक टैक्सी ड्राइवर को बंधक बनाकर भी रखा।

पुलिस ने सोमवार को कहा कि 29 वर्षीय आरपीएफ कांस्टेबल को मुंबई में एक टैक्सी चालक के साथ ज्यादती और लूट के मामले में गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने कहा कि आरोपी की पहचान अमित धनकड़ के रूप में हुई है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि टैक्सी ड्राइवर दक्षिण मुंबई के पीडी मेलो रोड़ से यात्रियों को उठा रहा था। उसी दौरान कांस्टेबल अमित धनकड़ ने उसे रोका। अमित ने टैक्सी ड्राइवर से कहा कि वो उसे ग्रांट रोड पर छोड़ दे। लेकिन टैक्सी ड्राइवर ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि उसके पास पहले से सवारी है, लिहाजा वो उसे ग्रांट रोड नहीं छोड़ सकता। यहीं बात अमित धनकड़ को नागवार गुजरी।

यह भी पढ़ेंः नौकरानी के साथ सेक्स के दौरान मोमबत्ती से घिनौना काम करता था अधेड़

गुस्साएं अमित ने लकड़ी और खाली बियर की बोतल से टैक्सी ड्राइवर पर हमला कर दिया। जिसके बाद वो टैक्सी ड्राइवर को रेलवे ट्रैक के पास ले गया और उसके साथ कुकर्म किया। इस दौरान अमित ने टैक्सी ड्राइवर के 850 रुपए छीन लिए और उसे छोड़ने की एवज में 2 हजार रुपए की मांग की। टैक्सी ड्राइवर ने किसी तहत नशे में धुत अमित के चंगुल छुड़ाया और सीधे एमआरए मार्ग पुलिस थाने पहुंच गया।

यह भी पढ़ें:   Maharashtra Murder Case: मां की गोद से गायब हुई डेढ़ महीने की बेटी

यह भी पढ़ेंः शौक पूरा कर रही थीं रसूखदारों की पत्नियां, उल्टे पांव लौटी पुलिस

शिकायत के बाद तुरंत एक्शन में आई पुलिस ने अमित धनकड़ को आरपीएफ बैरक से उठा लिया। वरिष्ठ निरीक्षक संजय कांबले ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 377 (अप्राकृतिक सेक्स), 394 और 387 के तहत मामला दर्ज किया गया है। अदालत ने उसे 20 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

चयह भी पढ़ेंः चार ब्वॉयफ्रेंड घुमाने के बाद लड़की ने की शादी, सुहागरात पर गिफ्ट मिली तबाही

अपील- स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए हमें सहयोग करें। ताकि विज्ञापन जनित दवाबों से मुक्त रहकर www.thecrimeinfo.com आप तक तथ्यपरक और मूल्य आधारित सूचनाएं पहुंचाता रहे। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें नई जानकारी जुटाने, शोध आधारित खबरें करने में मदद करेगा। आप हमें ऑनलाइन सहयोग प्रदान कर सकते है। साथ ही द क्राइम इन्फो के व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ने के लिए अपना मोबाइल नंबर, नाम एवं लोकेशन के साथ 9425005378 पर मैसेज करें। आप हमारे फेसबुक पेज The Crime Info को लाइक करें एवं यू ट्यूब चैनल The Crime Info को सब्सक्राइब करें।

Don`t copy text!