Road Accident : नेशनल हाईवे पर दो कार और बाइक में भिड़ंत, 6 लोगों की मौत, 3 घायल

Share

मुंबई-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर हुआ भीषण सड़क हादसा

मुुंबई-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर भीषड़ सड़क हादसा

मुंबई। अंबोली के पास मुंबई-अहमदाबाद नेशनल हाईवे (Mumbai-Ahmadabad National Highway) पर भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए। मरने वालों में एक महिला भी शामिल है। हादसा दहानु तालुका के पास हुआ। जब दो कार और एक बाइक के बीच सीधी भिड़ंत हो गई। गंभीर रूप से घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा (Road Accident) उस वक्त हुआ जब मुंबई से गुजरात जा रही एक कार के सामने बाइक आ गई। उसे बचाने के बीच दो कारें आपस में भिड़ गई और बाइक दोनों के बीच आ गई।

 

हादसे (Road Accident) में बोरिवली के आकाश चव्हाण (42) मोखाड़ा के नवनाथ रमाकांत नवले (25), पनवेल के भागवत दगडू जाधव (50), कांदिवली की प्रतिमा परिमल शहा (70), राकेश प्रवीण लाला शहा (50), पनवेल के दिलीप मधुकर चंदानी (30) की मौत हो गई। वहीं पनवेल के रहने वाले दो लोग गंभीर रूप से घायल है। उनका इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बस से हुई दुर्घटना में मौत
Don`t copy text!