Road Accident : बारिश में ट्रक में घुसी कार का हुआ ये हाल, पहचानना हुआ मुश्किल

Share

कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत, एक घायल  अस्पताल में भर्ती

कार के उड़े परखच्चे

मुंबई। मुंबई-बेंगुलूरु नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक शख्स गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुंबई से पुणे की तरफ जा रहीं तेज रफ्तार कार और ट्रक के बीच हुई भिडंत में कार की ऐसी हालत हो गई कि उसे पहचानना भी मुश्किल हो गया।

स्विफ्ट कार में सवार चार लोग मुंबई से पुणे की तरफ जा रहे थे। उसी दौरान देहरोड़ के पास एक होटल के सामने कार एक ट्रक में घुस गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि ट्रक से टकराते ही उसके परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, वहीं मृतकों के शव बरामद किए गए।

पुलिस के मुताबिक बारिश की वजह से कार चालक को ट्रक दिखाई नहीं दिया। रफ्तार तेज होने की वजह से चालक ने कार पर नियंत्रण खो दिया और वो सीधी ट्रक में जा भिड़ी। हादसा एक होटल के सामने हुआ। वहां मौजूद ग्रामीण तुरंत ही मौके पर पहुंच गए।

हादसे में मारे गए लोगों की पहचान पराग हरगांवकर, सूरज राजेंद्र मंजरे, अभिषेक शर्मा के तौर पर हुई है। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है और उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। देवरोड पुलिस आगे की घटना की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:   Porn Movie Mafia: राज कुंद्रा पर फेमा की भी फांस!
Don`t copy text!