Real Estate कारोबारी की गोली मारकर हत्या

Share

बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

Narayanpur Masscare
सांकेतिक चित्र

जालना। महाराष्ट्र (Maharashtra) के जालना जिले (Jalna District) में एक रियल स्टेट (Real Stat) कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया और भाग निकले। घटना उस वक्त हुई जब 35 वर्षीय कारोबारी राजेश नाहर (Real Estate Businessman) शनिवार रात अपने घर जा रहे थे। उसी दौरान शिंगदीपोखरी फाटा के पास बदमाशों ने नाहर की कार के सामने अपनी बाइक अड़ा दी। जैसे ही कार रुकी एक बदमाश ने नाहर के सिर पर गोली मार दी। स्थानीय लोग और पुलिस नाहर को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। भागुर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा न्होंने कहा कि मृतक को जालना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस की एक टीम उस स्थान पर पहुंची जहां उन्हें एक खाली कारतूस और कार का एक टूटा हुआ शीशा मिला। जिला पुलिस अधीक्षक एस चैतन्य ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

राजेश नाहर (Rajesh Nahar) एक फाइनेंसर पर गोली चलवाने के आरोप में कुछ ही दिनों पहले जमानत पर रिहा हुए थे। पुलिस ने इस मामले में तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार, नाहर ने कथित तौर पर एक पैसों के लेन-देन के विवाद पर फाइनेंसर को खत्म करने की सुपारी दी थी। वह इस मामले में जमानत पर रिहा हुआ था। नाहर पर एक स्थानीय व्यापारी गौतम मोनुट (Goutam Monut) को मारने के लिए एक व्यक्ति को काम पर रखने का भी आरोप लगाया गया था। हालांकि, पुलिस और मोनुट के आवास पर एक सतर्क चौकीदार ने इस योजना को नाकाम कर दिया था। पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें नाहर की हत्या के पीछे इन मामलों के साथ कुछ लिंक पर संदेह है। हमलावरों की तलाश जारी थी।

यह भी पढ़ें:   अजमल से बना आशीष, युवती का Sex Video Viral करने की धमकी देकर भतीजी को किया Pregnant
Don`t copy text!