Nagpur Bus Accident : खड़े ट्रक में जा घुसी बारातियों से भरी बस, 4 की मौत, 12 घायल

Share

ड्राइवर को आई झपकी, सुबह 5.30 बजे हुआ हादसा

क्षतिग्रस्त बस

नागपुर। Nagpur Bus Accident महाराष्ट्र के नागपुर के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, वहीं 12 अन्य घायल हुए है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा भंडारा-नागपुर रोड (Bandara-Nagpur Road Accident) पर सिंगोरी गांव के पास हुआ। शनिवार सुबह तड़के 5.30 बजे बारातियों से भरी निजी बस सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। कंडेक्टर साइड बैठे यात्री हादसे का शिकारा हो गए। जानकारी के मुताबिक ड्राइवर को नींद की झपकी आने की वजह से हादसा हुआ। बस की रफ्तार बहुत ज्यादा थी, लिहाजा बस के बाए तरफ का हिस्सा पूरी तरह ट्रक में घुस गया।

यह भी पढ़ेंः बस ने मारी ऑटो को टक्कर, दोनों कुएं में गिरे, 18 की मौत

पुलिस ने बताया कि बस में सवार लोग, गोंदिया जिले के तिरोरा में एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद लौट रहे थे। मौदा पुलिस थाने के निरीक्षक मधुकर गीते ने बताया, ‘‘दुर्घटना नागपुर के मौदा तालुका में सुबह 5.30 बजे हुई। बस सड़क पर खड़े एक ट्रक से जा टकराई जिसके कारण बस में सवार दो महिलाओं समेत चार यात्रियों की मौत हो गई। बारह अन्य लोग घायल हो गए।’’ उन्होंने बताया कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य को अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने कहा कि कुछ घायलों को नागपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और कुछ का उपचार भंडारा जिले के एक अस्पताल में हो रहा है।

यह भी पढ़ें:   बीजेपी नेता के साथ ठगी, जालसाजों ने खाते से निकाल लिए 75 हजार

यह भी पढ़ेंः खड़े ट्रक में घुसी बस, 14 की मौत

वहीं उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में तेज रफ्तार कार हाईवे पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पूरनपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के रूपेंद्र सिंह (32), सोना सिंह (30) और मलकीत (35) के रूप में हुई है। सभी शादी समारोह में शामिल होने शुक्रवार को पीलीभीत आए थे। वापसी में उनकी कार पूरनपुर थाना क्षेत्र के खमरिया तिराहे के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे कोतवाली पूरनपुर के इंस्पेक्टर एस के सिंह ने बताया कि दुर्घटना इतनी भीषण थी कि राहगीरों की मदद से गैस कटर से कार को काटकर शवों को बाहर निकाला गया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है।

Don`t copy text!