Mumbai Rains Update : बारिश में फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस, 2 हजार यात्रियों को बचाने पहुंची एनडीआरएफ

Share

मुंबई में आफत की बारिश, यात्रियों को सकुशल निकालना बड़ी चुनौती

मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई भारी बारिश से परेशान हैं। पानी-पानी हुई मुंबई में एक ट्रेन पानी से घिर गई हैं। तस्वीरें देखकर लगता है कि जैसे ट्रेन को नदी में उतार दिया गया हो। लेकिन ऐसा नहीं हैं। रेलवे ट्रेक पूरी तरह पानी में डूब चुका है और ट्रेन के चारों तरफ पानी ही पानी हैं। ट्रेन में करीब 2000 यात्री मौजूद हैं। उन्हें सकुशल बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम रवाना कर दी गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए नेवी के हेलिकॉप्टर का सहारा भी लिया जा रहा है। ट्रेन बदलापुर और वानगनी के बीच फंसी हैं। पुलिस के जवान और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए है।

रेलवे के अधिकारी ट्रेन के अंदर लगातार एलाउंसमेंट कर रहे है कि कोई भी यात्री ट्रेन नीचे न उतरे। मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने मुंबई में अगले 24 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। भारी बारिश के कारण मौसम विभाग ने कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। पिछले 24 घंटों के दौरान 150-180 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

मौसम विभाग ने शनिवार को भारी भारिश की चेतावनी जारी की है। बारिश की वजह से 7 उड़ानें रद कर दी गई है, जबकि 7-8 फ्लाइट्स का रूट डायवर्ट किया गया है।

यह भी पढ़ें:   विधवा महिला और उसके प्रेमी को ट्रैक्टर से कुचल दिया
Don`t copy text!