14 मार्च को गिरा था एफओबी, 6 लोगों की गई जान
मुंबई। 14 मार्च को मुंबई के सबसे छत्रपति शिवाजी टर्मिनल रेलवे स्टेशन के पास बना एक फुट ओवर ब्रिज भरभराकर गिर गया था। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी और 36 लोग घायल हुए थे। इस मामले में मुंबई पुलिस ने बीएमसी के सब इंजीनियर एसएफ काकुल्टे को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को काकुल्टे को जिला मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। कोर्ट ने काकुल्टे को 5 अप्रैल तक पुलिस के हवाले कर दिया है। अब पुलिस उससे पूछताछ करेगी।
कई अधिकारियों पर गिरेगी गाज
घटना के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने जांच के आदेश दिए थे। जिसके बाद रेलवे और बीएमसी के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। बीएमसी के दो रिटायर्ड एसई (मुख्य अभियंता) के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए थे। साथ ही 2017-18 में ब्रिज का स्ट्रक्चरल ऑडिट करने वाले ईई एआर पाटिल और मरम्मत कराने वाले सब इंजीनियर एसएफ काकुल्टे को निलंबित कर दिया गया था।
पहले भी जा चुकी जाने
इससे पहले 29 सितंबर 2017 में मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन (अभी प्रभादेवी स्टेशन) पर भी फुट ओवर ब्रिज पर भगदड़ हुई थी। इसमें 23 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 50 लोग जख्मी हुए थे।