Coronavirus का इतना खौफ कि संक्रमित होने के डर से कर ली आत्महत्या

Share

युवक के गले में थी तकलीफ, फांसी लगाकर दी जान

Suicide Case
सांकेतिक फोटो

नाशिक। Coronavirus देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। इस वायरस का खौफ इतना है कि लोगों ने खुद ही घर से निकलना छोड़ दिया है। इस अदृश्य दुश्मन से जंग जीतने के लिए डरना जरूरी है। लेकिन महाराष्ट्र का एक युवक इतना डर गया कि उसने आत्महत्या ही कर ली। घटना नासिक (Nashik) की है, जहां एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। युवक को डर था कि वो कोरोना वायरस के संपर्क में आ गया है।

पुलिस ने बताया कि 31 वर्षीय युवक को लगता था कि वो कोरोना संक्रमित हो गया है। नासिक रोड़ इलाके में रहने वाले प्रतीक राजू कुमावत (Pratik Raju Kumavat) ने शनिवार को अपने कमरे की छत से लटककर जान दे दी। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें लिखा है कि राजू को लगता था कि वो कोरोना की चपेट में आ गया है।

यह भी पढ़ेंः शराब की एक बोतल के लिए घंटों लाइन में खड़ा रहा, इंतजार में ही निकल गई जान

राजू कुमावत प्लंबर का काम करता था। वो कुछ दिनों से गले में इंफेक्शन की बीमारी से पीड़ित था। निजी प्रेक्टिस करने वाले डॉक्टर से उसका इलाज भी चल रहा था। लेकिन आराम न मिलने की वजह से उसे लगने लगा था कि वो कोरोना जैसे जानलेवा वायरस से संक्रमित हो गया है।

राजू कुमावत की आत्महत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया। अधिकारियों ने राजू का सैंपल भी लिया है, ताकि जांच में साफ हो सके कि कहीं सच में तो वो कोरोना संक्रमित नहीं था। सैंपल लेने के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें:   Suicide : कागज पर लिखा Happy Birthday Mummy...i m Sorry और लगा ली फांसी
Don`t copy text!