Mumbai Crime : 200 रुपए के लिए युवक ने की दोस्त की हत्या

Share

मृतक के भाई ने उधार लिए थे 200 रुपए

Bhopal Crime
सां​केतिक चित्र

मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी में महज 200 रुपए के लिए एक युवक की हत्या कर दी गई। युवक की हत्या उसके ही दोस्त ने की। आरोपी ने युवक को धक्का देकर नाले में गिरा दिया, डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मारूति शेट्टी (Maruti Shetty) नाम के युवक ने अपने दोस्त रमेश शेट्टी (Ramesh Shetty) को निर्मल नगर के नाले में धक्का दे दिया था। निर्मल नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक संग्राम पाचे ने कहा, “रमेश के बड़े भाई ने जल्द से जल्द पैसा लौटाने का वादा करते हुए मारुति से 200 रुपये उधार लिए थे।

अधिकारी ने कहा कि जब बार-बार याद दिलाने के बावजूद पैसे वापस नहीं किए गए तो आरोपी रमेश से झगड़ा हो गया और उसे नाले में धकेल दिया, जहां वह डूब गया। उन्होंने कहा कि कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पीड़ित को नाले से बाहर निकाला गया और सिविक-रन वी एन देसाई अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे आने पर मृत घोषित कर दिया गया। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अपील- स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए हमें सहयोग करें। ताकि विज्ञापन जनित दवाबों से मुक्त रहकर www.thecrimeinfo.com आप तक तथ्यपरक और मूल्य आधारित सूचनाएं पहुंचाता रहे। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें नई जानकारी जुटाने, शोध आधारित खबरें करने में मदद करेगा। आप हमें ऑनलाइन सहयोग प्रदान कर सकते है। साथ ही द क्राइम इन्फो के व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ने के लिए अपना मोबाइल नंबर, नाम एवं लोकेशन के साथ 9425005378 पर मैसेज करें। आप हमारे फेसबुक पेज The Crime Info को लाइक करें एवं यू ट्यूब चैनल The Crime Info को सब्सक्राइब करें।

यह भी पढ़ें:   समय पर नहीं सोया 8 साल का बच्चा, मिली मौत की सजा
Don`t copy text!