Committed Suicide : अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था दोस्त, युवक ने लगा ली फांसी

Share

सोते वक्त बना लिया था वीडियो, धमकी देकर मांग रहा था रुपए

सांकेतिक फोटो

मुंबई। पालघर जिले में एक युवक ने अपने दोस्त की प्रताड़ना से तंग आकर जान (Committed Suicide)  दे दी। उसने सीलिंग फेन से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक 24 वर्षीय राहुल मिश्रा  के भाई ने इस मामले की शिकायत पुलिस से दर्ज कराई है। उसका कहना है कि राहुल ने अपने दोस्त की प्रताड़ित होकर आत्मघाती (Committed Suicide) कदम उठाया है।

यह भी पढ़ेंः पति के सामने ही युवती को दबंगों ने बनाया हवस का शिकार

आरोप है कि राहुल और उसका एक दोस्त एक कंपनी में साथ काम करते थे। वो वगांव रेलवे स्टेशन के पास एक कमरा किराए से लेकर रह रहे थे। वहीं राहुल के दोस्त ने सोते वक्त उसका एक अश्लील वीडियो बना लिया था। वो उसे वायरल करने की धमकी देता था। वायरल न करने की एवज में उसने रुपयों की मांग की थी। लेकिन राहुल उसे रुपए दे नहीं पा रहा था।

वहीं पुलिस ने आरोपों को खारिज किया है। पुलिस का कहना है कि राहुल और उसके दोस्त के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसके बाद उसने रूम छोड़ दिया था। राहुल के ऊपर किराए की रकम देने का बोझ हो गचा था। लिहाजा दवाब में उसने खुदकुशी (Committed Suicide) कर ली।

यह भी पढ़ें:   Suicide : रिजल्ट बिगड़ने से दुखी इंजीनियरिंग छात्र ने लगा ली फांसी
Don`t copy text!