‘अचानक लॉकडाउन लागू करना गलत था, अब इसे तुरंत हटाना भी गलत होगा’

Share

आने वाले बारिश के मौसम में ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत- सीएम उद्धव ठाकरे

उद्धव ठाकरे, मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने आज एक बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि अचानक लॉकडाउन (Lockdown) लागू किया जाना गलत था और अब इसे तुरंत नहीं हटाया जा सकता। एक झटके से लॉकडाउन हटाना, दूसरी बड़ी गलती होगी। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के फैसले पर सवाल खड़े किए। साथ ही उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे है, लिहाजा आने वाले बारिश के मौसम (मानसून) में अत्यधिक सतर्क होने की जरूरत है। उन्होंने टीवी पर प्रसारित एक संदेश में कहा, ‘‘अचानक लॉकडाउन लागू किया जाना गलत था। इसे तुरंत हटा देना भी उतना ही गलत होगा। हमारे लोगों के लिये यह दोहरा झटका होगा।’’

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी। इसका प्रथम चरण 25 मार्च से 14 अप्रैल था, जिसे 15 अप्रैल से बढ़ाते हुए तीन मई तक (दूसरा चरण) किया गया था। इसका तीसरा चरण चार मई से 17 मई तक था और अब लॉकडाउन 4.0 कुछ छूट के साथ 18 मई से 31 मई तक है।

ठाकरे ने कहा कि केंद्र सरकार ने थोड़ी मदद की है लेकिन वह कोई राजनीतिक छींटाकशी नहीं करेंगे। बता दें कि ठाकरे की पार्टी शिवसेना ने पिछले साल भाजपा से वर्षों पुराना अपना नाता तोड़ लिया था। मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र सरकार को अभी तक माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की बकाया राशि नहीं मिली है। ट्रेन टिकट किराए (प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्य तक पहुंचाने के लिये) का केंद्र का हिस्सा मिलना अभी तक बाकी है। कुछ दवाइयों की अब भी कमी है। शुरूआत में, हमने पीपीई किट और अन्य उपकरणों की कमी का भी सामना किया।’’

यह भी पढ़ें:   Sex Racket Busted : 80 हजार में Uzbekistan से आती थी Call Girl

‘कोरोना वायरस नहीं, फर्जी वेंटिलेटर्स की वजह से 300 पार पहुंचा मौत का आंकड़ा’

Don`t copy text!