‘Gangster करीम लाला से मिलने आती थीं Indira Gandhi’

Share

शिवसेना नेता Sanjay Raut का सनसनीखेज खुलासा

Maharashtra
शिव सेना नेता संजय राउत, फाइल फोटो

मुंबई। शिवसेना (Shivsena) के वरिष्ठ नेता संजय राउत (Sanjay Raut) के खुलासे से राजनीतिक हड़कंप मच सकता है। संजय राउत ने दावा किया है कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) गैंगस्टर करीम लाला (Gangster Kareem Lala) से मिलने मुंबई आती थीं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Underworld Don Daud Ibrahim) , छोटा शकील (Chhota Shakil) और शरद शेट्टी (Sharad Shetty) जैसे गैंगेस्टर महानगर और आसपास के इलाकों को नियंत्रित करते थे। वो तय करते थे कि पुलिस कमिश्नर कौन बनेगा, कौन मंत्रालय में बैठेगा। संजय राउत ने एक पुरस्कार समारोह में एक मीडिया समूह को दिए इंटरव्यू में ये बात कही। उन्होंने कहा कि “जब हाजी मस्तान (Haji Mastan) ‘मन्त्रालय’ में आते थे, तो पूरा ‘मन्त्रालय’ उन्हें देखने के लिए नीचे आता था। इंदिरा गांधी भी पाइधोनी (दक्षिण मुंबई में) में करीम लाला से मिलने आती थीं,”। खबर एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक।

बता दें कि 1960 से 1980 के दशक तक मुंबई में शराब की तस्करी, जुआ और जबरन वसूली रैकेट संचालित करने वाले लाला की 2002 में मृत्यु हो गई। शिवसेना के राज्यसभा सदस्य ने कहा कि वो अंडरवर्ल्ड के दिन थे। बाद में जिंदा बचे डॉन देश छोड़कर भाग निकले। यह पूछे जाने पर कि क्या अंडरवर्ल्ड के लोगों ने फोटो खिंचवाई है, राउत ने दावा किया कि उन्होंने दाऊद इब्राहिम सहित कई गैंगस्टरों की तस्वीरें क्लिक कीं, जो 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट केस में मुख्य आरोपी हैं। शिवसेना नेता ने यह भी दावा किया कि उन्होंने एक बार दाऊद इब्राहिम को फटकार भी लगाई थी।

यह भी पढ़ें:   1984 Anti Sikh Riots Case : दोषी सज्जन कुमार को मिल सकती है जमानत

अपील- स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए हमें सहयोग करें। ताकि विज्ञापन जनित दवाबों से मुक्त रहकर www.thecrimeinfo.com आप तक तथ्यपरक और मूल्य आधारित सूचनाएं पहुंचाता रहे। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें नई जानकारी जुटाने, शोध आधारित खबरें करने में मदद करेगा। आप हमें ऑनलाइन सहयोग प्रदान कर सकते है। साथ ही द क्राइम इन्फो के व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ने के लिए अपना मोबाइल नंबर, नाम एवं लोकेशन के साथ 9425005378 पर मैसेज करें। आप हमारे फेसबुक पेज The Crime Info को लाइक करें एवं यू ट्यूब चैनल The Crime Info को सब्सक्राइब करें।

Don`t copy text!