दो साल पहले की थी लव मैरिज, ब्रिज पर बैठकर सुस्ता रहा था पति, देर रात हुई थी घटना
भोपाल। हैरान कर देने वाला एक हादसा (Shocking Accident) भोपाल में हुआ है। घटना कोलार थाना क्षेत्र में गुरुवार रात हुई। इसमें एक व्यक्ति ब्रिज पर बैठा था। तभी अचानक वह असंतुलित हुआ और 40 फीट सूखी जमीन पर नीचे जा गिरा। हादसे में उसकी मौत हो गई। जिस व्यक्ति की मौत हुई वह एक कंपनी में इंजीनियर था।
कोलार थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मृतक राहुल ताहिल पिता महेश ताहिल (24) मूलत: ग्वालियर का रहने वाला था। फिलहाल बीमाकुंज कोलार में किराए का मकान लेकर पत्नी हुस्ना के साथ रहता था। राहुल का एक बड़ा भाई रितेश है, जो इंदौर में नौकरी करता है। वहीं उसके माता—पिता ग्वालियर में रहते हैं। राहुल ने भोपाल से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी। पढ़ाई पूरी होने के बाद उसकी भोपाल में ही नौकरी लग गई थी। साल 2017 में उसने साथ में पढ़ने वाली शहडोल निवासी हुस्ना से लव मैरिज किया था। पत्नी तीन माह के गर्भ से है। पुलिस ने आगे बताया की बीती रात पति और पत्नी ने साथ खाना खाया, इसके बाद में टहलने के लिए दोनों घर से निकले। टहलते हुए शाहपुरा से कोलार की ओर जाने वाली सड़क पर दानिश कुंज के पास ब्रिज की दीवार पर राहुल आराम करने के लिए बैठ गया।
इस दोरान वो अपनी पत्नि से बात-चीत कर रहा था। तभी अचानक उसका संतुनल बिगडा ओर वो चालीस फीट नीचे नहर किनारे जमीन पर गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। वही अचानक हुए इस हादसे के समय घटनास्थल काफी सुनसान था। घबराई पत्नी ने मदद के लिए आवाजें लगाई। कुछ लोगों ने महिला की चीख पुकार की आवाजें सुनकर अपनी गाड़ी को रोका। इसके बाद में राहगीरों और आस पास के रहने वाले लोगों ने डायल 100 को हादसे की जानकारी दी। सूचना के बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से शव को नहर से निकालकर पीएम के लिए रवाना कर दिया। जानकारी के अनुसार घटना की जानकारी पुलिस ने मृतक के भाई रितेश को बीती रात दे दी थी। भाई की मोत की खबर मिलते ही सूबह तड़के राहुल भोपाल पहुंच गया, वही उसके पिता भी पहुंचने वाले थे। पुलिस ने बताया की परिजनों की मौजूदगी में शव का पीएम कराने के बाद उसे परिवार को सौंप दिया। जांच टीम का कहना है की फिलहाल प्रकरण मे कोई संदेह जनक जानकारी सामने नहीं आई है। वही पति की लाश देखने के बाद से तीन माह की गर्भवति पत्नी हुस्ना कई बार बेहोश हो चुकी है। पुलिस का कहना है की परिवार वालो सहित पत्नि के बयान हालात सामान्य होने पर दर्ज किये जायेगे।