10 साल बाद हुई ऐसी बारिश, मृतकों के परिजन को 5-5 लाख रुपए मुआवजा
मुंबई। बीते तीन-चार दिन से लगातार हो रहीं मूसलाधार बारिश ने मुंबई को हिलाकर रख दिया है। हालात बिगड़ते ही जा रहें हैं। वहीं बारिश की वजह से मरने वालों के आंकड़ों में भी इजाफा होता जा रहा है। सोमवार रात मलाड के पिम्परीपाड़ा स्थित एक परिसर की दीवार गिरने से कई झुग्गियां जमींदोज हो गई। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई, दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हुए है। वहीं कल्याण में एक स्कूल की दीवार गिरने से एक मासूम समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
मलाड के पिंपरीपाड़ा में हुई घटना के तुरंत बाद एनडीआरएफ और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और घायलों का रेस्क्यू किया गया। हादसे में झुग्गियों में रहने वाले मजदूर शिकार हुए है। इससे पहले पुणे में हुए हादसे में भी बिहार और बंगाल के मजदूर मारे गए थे। इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा मूसलाधार बारिश के पूर्वानुमान के बाद मुम्बई में मंगलवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है।
Mumbai: 13 dead after a wall collapsed on hutments in Pimpripada area of Malad East due to heavy rainfall today.NDRF Inspector Rajendra Patil says "In the search by advance equipment, canine search&physical search no more bodies were found so search operation is now being closed" pic.twitter.com/ACQl4mSF9v
— ANI (@ANI) July 2, 2019
वहीं, महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणविस ने मलाड में दीवार गिरने से मरने वालों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया और शताब्दी अस्पताल जाकर मलाड में दीवार गिरने की घटना में ज़ख्मी हुए लोगों का हालचाल जाना।
वहीं मध्य रेलवे ने पटरियों पर पानी भरने के कारण कुछ ही मार्गों पर ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता सुनील उदासी ने कहा कि आरपीएफ जवानों की मदद से मध्य रेलवे ने आधीरात को चलने वाली ट्रेन (लोकल) में फंसे हजारों यात्रियों को निकाला और कई स्टेशनों पर चाय, बिस्कुट और अन्य खाद्य पदार्थ भी बांटे गए।
बता दें मुंबई और महाराष्ट्र के कई इलाकों में रविवार से भारी बारिश जारी है, BMC कमिश्नर के मुताबिक बीते दो दिनों में ही 540 मिलीमीटर बारिश हुई है जो पिछले 10 सालों में सबसे ज़्यादा है। बारिश का पानी सड़कों पर भर गया है, जिससे मुंबई की रफ़्तार थम सी गई है। कई जगह रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है, जिससे ट्रेनें धीरे चल रही हैं और कई रद्द कर दी गईं हैं। भारी बारिश का असर उड़ानों पर भी पड़ा है. मौसम विभाग ने अभी 5 जुलाई तक ऐसे ही बारिश होने की संभावना जताई है।